
तुर्की को F-35 जेट बेचने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump F-35 Jet Deal Turkey Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे तुर्की को टॉप-एंड F-35 फाइटर जेट बेचने पर विचार कर रहे हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस कदम का कड़ा विरोध जताया, लेकिन ट्रंप इस डील को आगे बढ़ाने के इरादे में दिख रहे हैं। सोमवार को नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने खुलकर कहा कि तुर्की को जेट बेचने की बात उनके दिमाग में है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने इस मौके पर कहा कि वे इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका की इस डील से इजरायल को कोई नुकसान नहीं होगा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन के संबंध में ट्रंप ने उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया और दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीटिंग के दौरान नेतन्याहू की खुलकर तारीफ की। उन्होंने नेतन्याहू को एक तारतवार प्रधानमंत्री करार दिया। साथ की कहा कि अगर हमास के युद्ध के समय कोई कमजोर नेता इजरायली प्रधानमंत्री की कुर्सी पर होता तो दुनिया के नक्शे के इजरायल का नामों निशान मिट जाता। वहीं, नेतन्याहू ने भी गाजा युद्धविराम में ट्रंप की भूमिका का तारीफ करते हुए उन्हें इजरायल का इजरायल का सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान किया।
तुर्की को आधुनिक F-35 जेट देने की बात इसलिए चर्चा में है क्योंकि अमेरिका की परंपरागत नीति इजरायल को क्षेत्रीय विरोधियों पर सैन्य बढ़त देने की रही है। दरअसल, अमेरिका ने 2019 में तुर्की को F-35 प्रोग्राम से बाहर कर दिया था, क्योंकि तुर्की ने रूस से S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का निर्णय लिया था। हाल के महीनों में तुर्की को जेट मिलने की उम्मीदें फिर से बढ़ी हैं, जो एर्दोगन की सैन्य ताकत बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को मिलेगा ‘पीस प्राइज’, खबर सुनते ही गदगद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, बोले- आश्चर्य में हूं
इजरायल की चिंता इसलिए है क्योंकि वह क्षेत्र में तुर्की से टकराव की स्थिति में है। इजरायली नीति निर्माता मानते हैं कि F-35 जेट किसी संभावित संघर्ष में तुर्की को फायदा पहुंचा सकते हैं। दोनों देश खासतौर पर सीरिया में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में हैं, और ऐसे में ट्रंप का रुख तुर्की को खुश और इजरायल को तनाव में रख रहा है।






