वोलोडिमिर जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-सोशल मीडिया)
Ukraine Coup Plot Trump Administration: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अभी भी जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से मिलकर युद्धविराम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक खुलासे ने अमेरिका से लेकर यूक्रेन की सत्ता के गलियारों तक को हिला कर रख दिया है। जिसके अनुसार, चार महीने पहले अमेरिका, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का तख्तापलट करवाने का प्लान बना रहा था।
जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने यह जिम्मा उपराष्ट्रपति जेmpडी वेंस को दिया था। हालांकि वेंस, जिसे सैन्य अधिकारी को मोहरा बनाकर जेलेंस्की का तख्तापलट करने की योजना बना रहे थे, उसने खुद अमेरिका की योजनाओं पर पानी फेर दिया। इस खुलासे से यूक्रेन में हड़कंप मच गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2025 में दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला, तो वह चाहते थे कि यूक्रेन बिना किसी शर्त के रूस के साथ युद्ध समाप्त कर दे। उस समय वह युद्ध के लिए रूस की बजाय यूक्रेन को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। यही वजह थी कि जब वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिकी दौरे पर गए, तब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सामने जेलेंस्की को तानाशाह और सत्ता का लालची बताया और उन पर दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर धकेलने के आरोप लगा दिए। यहां तक कि जेडी वेंस ने भी उन्हें घेरते हुए अमेरिकी मदद के लिए शुक्रिया न कहने पर नाराजगी जताई थी।
जेलेंस्की ने उस समय संयम से काम लिया और अमेरिका के सभी आरोपों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि यूक्रेन किसी भी परिस्थिति में रूस के सामने हथियार नहीं डालेगा। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और उसके कुछ सहयोगी देशों को जेलेंस्की का यह रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने यूक्रेन में तख्तापलट की योजना बना ली थी।
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को हटाकर उनकी जगह वैलेरी जैलुझनी को राष्ट्रपति बनाना चाहता था। वैलेरी जैलुझनी युद्ध की शुरुआत से ही रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेनी सेनाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। 2024 में जेलेंस्की के साथ मतभेद के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया और ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत की जिम्मेदारी दे दी गई।
यह भी पढ़ें: इजरायली सेना ने गाजा में फिर बरपाया कहर, 3 पत्रकारों समेत 15 लोगों की मौत- VIDEO
जहां वेंस और उनकी टीम ने जैलुझनी से संपर्क करने के लिए ब्रिटेन स्थित यूक्रेनी दूतावास में कई बार कॉल किया और उनसे बातचीत की कोशिश की, लेकिन जैलुझनी ने अमेरिका से बात करने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। उन्होंने इस प्रयास की जानकारी राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ को भी दी।