अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
वांशिगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा क्षेत्र में इजरायल और हमास के बीच जारी हिंसक संघर्ष को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अमेरिकी सरकार इस विवाद में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से बीच-बचाव का कार्य कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले हफ्ते तक दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम लागू होने की उम्मीद है। शुक्रवार को ट्रंप ने स्वयं इस बात की ओर इशारा किया कि गाजा में चल रहा संघर्ष शीघ्र ही रुक सकता है।
इजरायल और हमास के बीच एक समझौता अगले सप्ताह तक हो सकता है, यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। उस समय वह कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात कर रहे थे। ट्रंप ने यह भी बताया कि वह इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिशों में जुटे लोगों के संपर्क में हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा की स्थिति को “बेहद भयावह” बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले से जुड़े कुछ लोगों से बातचीत की है। उन्होंने आशा जताई कि अगले सप्ताह तक युद्धविराम हो सकता है। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी चर्चा किन लोगों के साथ हुई, लेकिन पिछले कुछ दिनों में वे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद अमेरिकी मध्यस्थता से युद्धविराम लागू हुआ है।
VIDEO: ईरान में शहीद कमांडरों को दी गई अंतिम विदाई, जनाजे में टूट पड़ा जनसैलाब
इस युद्धविराम से क्षेत्र में शांति की उम्मीदें बढ़ गई हैं, और अब गाजा में जारी हिंसा पर सबका ध्यान टिका हुआ है। ट्रंप न सिर्फ लड़ाई को रोकने बल्कि इजरायल और हमास के बीच एक टिकाऊ समाधान पर भी जोर दे रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसा समझौता इजरायल-फिलिस्तीन शांति वार्ता को फिर से शुरू करने का मौका दे सकता है।
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोगों की मौत हुई और 251 को बंधक बनाया गया। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में भारी सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिससे वहाँ भारी तबाही हुई और गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इस युद्ध में 56,000 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।