ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने से माना किया (फोटो- सोशल मीडिया)
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पलटी मारने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ट्रंप एक बार फिर 24 घंटे के अंदर अपने ही बयान से पलटते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में यूक्रेन को रूस की राजधानी मॉस्को पर हमला करने की इजाजत देने की बात कही थी, लेकिन अब वे यूक्रेन को चेतावनी दे रहे हैं कि वह ऐसा कुछ न करे।
ट्रंप ने कहा कि भले ही अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें दे दे, लेकिन फिर भी यूक्रेन को रूस की राजधानी पर हमला नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका फिलहाल कीव को ऐसी मिसाइलें देने की योजना नहीं बना रहा है।
अमेरिकी मीडिया संस्थान फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक गुप्त बैठक की थी। रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन से नाराज़ ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा था, “अगर हम आपको हथियार दें, तो क्या आप मॉस्को या सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला करेंगे?”
इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा था कि अगर उन्हें हथियार मिलते हैं, तो वे निश्चित रूप से हमला करेंगे। जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की को हथियार देने का वादा भी किया था।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रंप रूस पर दबाव बनाकर उसे बातचीत की मेज पर लाना चाहते हैं और इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करवाना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में रूस को अगले 50 दिनों के भीतर युद्ध खत्म करने का अल्टीमेटम भी दिया था। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर रूस ऐसा नहीं करता, तो अमेरिका उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा।
ये भी पढ़े: व्हाइट हाउस में लॉकडाउन! ट्रंप पर हमले की आशंका से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
ट्रंप की धमकी पर मंगलवार को क्रेमलिन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रूस इस प्रकार की धमकियों से डरता नहीं है और वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। क्रेमलिन ने स्पष्ट किया कि रूस ऐसी किसी भी धमकी के आगे घुटने नहीं टेकेगा।