इवांका ट्रंप,डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Israel Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के बाद इजरायली संसद (नेसेट) में भाषण दिया था। जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें एक में ट्रंप ने बताया कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप इजरायल से इतना प्यार करती है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन तक कर लिया। इस दौरान इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर भी वहीं मौजूद थे।
अपने भाषण में ट्रंप ने बताया कि उनके दामाद जेरेड कुशनर को इजरायल इतना पसंद है कि उनकी बेटी इवांका ने यहूदी धर्म अपना लिया है। यह बात सुनते ही नेसेट के सांसद खड़े होकर तालियां बजाने लगे। ट्रंप ने कहा, मैं उस शख्स का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इजरायल से सच्चा प्यार करता है, इतना कि मेरी बेटी ने धर्म परिवर्तन कर लिया। वे बहुत खुश हैं।
ट्रंप ने जेरेड कुशनर की इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम में भूमिका की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जेरेड ने बहुत मेहनत की और अब्राहम समझौते को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह समझौता इजरायल और अरब देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए बनाया गया था। ट्रंप ने कहा कि जेरेड ने अद्भुत लोगों के समूह के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण समझौते को पूरा किया।
🇺🇸🇮🇱 TRUMP: “MY DAUGHTER CONVERTED – SHE LOVES ISRAEL” “Let me also give a very special thanks to someone who truly loves Israel – in fact, loves it so much that my daughter converted. Ivanka is here, and Bibi, you do know this was not in the cards for me, you understand that.… https://t.co/2Q5AF93spA pic.twitter.com/I8Pn35RxK9 — Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 13, 2025
इवांका ने वास्तव में यहूदी धर्म अपनाया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इवांका ने न्यूयॉर्क में एक यहूदी धर्मस्थल पर जाकर धर्म परिवर्तन किया था। हालांकि, 2009 में जेरेड से शादी करने से पहले, उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन के बारे में ज्यादा बात नहीं की थी। जेरेड कुशनर खुद ऑर्थोडॉक्स यहूदी हैं।
यह भी पढ़ें: तालिबान ने लगाई लंका…तो सच कबूल कर बैठे ख्वाजा आसिफ, बोले- हमने किया भारत जैसा ऑपरेशन सिंदूर
जेरेड कुशनर ट्रंप के गाजा प्लान का अहम हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति गाजा को पूरी तरह से तोड़कर इसे न्यूयाॅर्क की तरह विकसित करना चाहते हैं। जिसमें लग्जरी होटल औ आपार्टमेंट होंगे। ट्रंप इस काम का जिम्मा अपने दामाद कुशनर और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को सौंपा है। जो पहले ही अमेरिका और यूरोप समेत दुनियाभर के कई देशों में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कुशनर और इवांका ही मिलकर ट्रंप के रियल एस्टेट बिजनेस को संभालते हैं।