अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, (फाइल फोटो)
वांशिगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर युद्ध विराम की अपील की है। इससे पहले उन्होंने इजरायल-ईरान और कांगो-रवांडा के बीच संघर्ष रुकवाने में सफलता पाई थी। अब उन्होंने इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई को रोकने के लिए बातचीत में प्रगति की मांग की है। रविवार को गाजा में युद्धविराम वार्ता को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती दिख रही है, जिसके बाद ट्रंप ने इस दिशा में और आगे बढ़ने की अपील की है।
ट्रंप ने इस समझौते का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि यह 20 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त कर देगा। इजरायल के एक अधिकारी के अनुसार, आगामी हफ्तों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वाशिंगटन दौरे की योजना बनाई जा रही है, जो इस ओर इशारा करता है कि एक नए समझौते पर चर्चा हो सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक संदेश पोस्ट करते हुए गाजा संघर्ष को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि गाजा में शांति स्थापित करो और बंधकों को रिहा करो। इससे पहले, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक संभावित युद्धविराम की आशा जताई थी और कहा था कि अगले सप्ताह तक गाजा में युद्ध विराम समझौता हो सकता है। उन्होंने पत्रकारों को बताया, “हम गाजा स्थिति पर निरंतर कार्य कर रहे हैं और इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।” ट्रंप ने कई बार इजरायल और हमास से गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने का आग्रह किया है।
लगभग 21 महीने से जारी यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकवादियों के इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागने के बाद शुरु हुआ था। इस हमले में इजरायल के करीब 1,200 नागरिकों की मौत हो गई और लगभग 250 लोगों को अगवा कर लिया गया। हमास के आतंकियों ने सीमा पार करके इजरायली इलाकों में घुसपैठ की, जिससे पूरे इलाके में गुस्सा और तनाव फैल गया। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर भारी हवाई हमले शुरू किए, वहां घेराबंदी कर दी और बाद में जमीनी सैन्य कार्रवाई भी की।
फील्ड मार्शल मुल्ला मुनीर ने फिर उगला जहर, कश्मीर को बताया ‘गले की नस’
गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान के कारण अब तक 56,000 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जैसा कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है। इनमें हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार और अन्य प्रमुख कमांडर व आतंकवादी भी शामिल हैं। इस संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका, मिस्र, कतर और अन्य देश बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न मानवाधिकार संगठनों ने गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र में कई बार युद्धविराम के प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से कुछ पारित हुए हैं, जबकि कुछ पर वीटो लगा दिया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)