ट्रंप ने फिर दी नई हमास को नई चेतावनी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि गाजा युद्ध खत्म करने और हमास द्वारा बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है। ट्रंप के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच गाजा शांति समझौते का पहला चरण इसी सप्ताह पूरा हो सकता है। यह बयान उन्होंने उस चेतावनी के कुछ घंटे बाद दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास उनकी शांति योजना के तहत गाजा में सत्ता और नियंत्रण छोड़ने से इंकार करता है, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि इस वीकेंड उन्होंने हमास और दुनिया भर के कई देशों “अरब, मुस्लिम और अन्य सहयोगियों” के साथ बेहद सकारात्मक वार्ताएं कीं। उनके अनुसार, ये बातचीत गाजा में युद्ध समाप्त करने और मध्य पूर्व में स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी दी गई है कि शांति समझौते का पहला चरण इसी हफ्ते पूरा हो सकता है। मैंने सभी पक्षों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएं। ट्रंप ने हमास को एक बार फिर चेताया कि अगर समझौते को लागू करने में देर हुई, तो हिंसा और रक्तपात बढ़ेगा और कोई भी ऐसा नहीं चाहता।
गाजा शांति समझौते पर चर्चा को लेकर हमास का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार देर रात मिस्र पहुंचा। इस दल का नेतृत्व संगठन के निर्वासित गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल शर्म अल-शेख में होने वाली उन वार्ताओं में हिस्सा लेगा, जिनका उद्देश्य अमेरिका समर्थित शांति योजना के क्रियान्वयन को आगे बढ़ाना है। इसी योजना पर बातचीत के लिए इजरायली प्रतिनिधिमंडल भी आज मिस्र पहुंचेगा, जिसका नेतृत्व रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि आने वाले कुछ दिन बेहद अहम होंगे इन्हीं से यह तय होगा कि हमास इस शांति योजना के पहले चरण को लागू करने को लेकर वास्तव में प्रतिबद्ध है या नहीं।
यह भी पढ़ें:- इमरान को जन्मदिन पर मिलेगा ‘सरप्राइज गिफ्ट’, शहबाज-मुनीर करने वाले है ये बड़ा काम
अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रंप की प्रस्तावित 20 सूत्री शांति योजना का पहला चरण गाजा में बचे 48 बंधकों की रिहाई पर केंद्रित है। इनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना है, जबकि बाकी 28 के शव लौटाने की बात है। इसके बदले इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला करते हुए उसके 300 से ज्यादा नागरिकों का अपहरण कर लिया था।