
कनाडा (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
ओटावा : कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार स्थायी निवास (पीआर) के लिए मानदंडों को कड़ा करने जा रही है। सरकार की योजना नौकरी के ऑफर वाले इमिग्रेंट आवेदकों को मिलने वाले अतिरिक्त अंकों को खत्म करने की है। ये कदम लेबर मार्केट इंपैक्ट असेसमेंट धोखाधड़ी को कम करने के लिए उठाया जा रहा है। इस बदलाव की घोषणा ओटावा में कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने की है। सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है। जब कनाडा में लोग घरों की कमी का सामना कर रहे हैं। इसके लिए बहुत से लोग विदेशियों की बढ़ती आमद को जिम्मेदार कह रहे हैं।
एक्सप्रेस एंट्री में नौकरी के प्रस्ताव के लिए अतिरिक्त अंक हटाए जा सकते हैं। इससे एलएमआईए खरीदने का प्रोत्साहन कम होगा। एलएमआईए धोखाधड़ी में अभ्यर्थी से हजारों डॉलर लिए जाते हैं। सरकार एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में बदलाव लाएगी।
विदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट एक ऐसा दस्तावेज है, जो विदेशी कर्मचारी को नौकरी देने से पहले नियोक्ता को लेना होता है। एक्सप्रेस एंट्री कैटेगरी में स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वालों को नौकरी के ऑफर पर 50 अतिरिक्त अंक मिलते हैं। इससे उनके आवेदन के स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है। कनाडा में हाल के महीनों में एलएमआईए धोखाधड़ी एक बड़ा मुद्दा बना है। कुछ एजेंट नौकरी चाहने वालों से पैसे लेकर नियोक्ताओं के साथ मिलकर फर्जी एलएमआईए तैयार कर देते हैं। इसके लिए 10,000 से लेकर 75,000 कनाडाई डॉलर तक की रकम वसूली जाती है।
कनाडा सरकार एलएमआईए धोखाधड़ी रोकने और आव्रजन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। इन उपायों में एक्सप्रेस एंट्री के लिए नौकरी के ऑफर पर मिलने वाले अतिरिक्त अंकों को हटाना भी शामिल है। बता दें कि इस उपाय से उमीदवारों को एलएमआईए खरीदने का प्रलोभन कम होगा। जिससे सिस्टम में निष्पक्षता और ईमानदारी बढ़ेगी। नियोक्ता को पॉजिटिव एलएमआईए मिलने के बाद वे इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप कनाडा से एक औपचारिक पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पत्र का उपयोग भावी कर्मचारी कनाडा में वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए कर सकता है। एक्सप्रेस एंट्री एक ऑनलाइन प्रणाली है, जिसका उपयोग आईआरसीसी कुशल श्रमिकों से आव्रजन आवेदनों को प्रबंधित करने के लिए करता है। इसके माध्यम से तीन कार्यक्रमों का प्रबंधन किया जाता है।






