माली में आतंकी हमले के बीच 3 भारतीयों का अपहरण, फोटो ( सो.सोशल मीडिया)
पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में आतंकी हमलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को देश के अलग-अलग इलाकों में हुए आतंकी हमलों ने माहौल को डरावना बना दिया। इन हमलों के बीच एक चिंताजनक खबर यह सामने आई है कि तीन भारतीय नागरिकों को भी अगवा कर लिया गया है। इस घटना के बाद भारत सरकार ने माली प्रशासन से भारतीयों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है।
पश्चिम अफ्रीकी देश माली में तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। ये सभी नागरिक कायेस क्षेत्र स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे। यह घटना 1 जुलाई को घटी, जब हथियारबंद हमलावरों के एक समूह ने फैक्ट्री परिसर पर हमला कर तीनों भारतीयों को जबरन अगवा कर लिया।
इस घटना को लेकर भारत सरकार ने गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अपने आधिकारिक बयान में कहा, “भारत सरकार माली में हुई इस हिंसक घटना कि स्पष्ट रूप से निंदा करती है। हम माली की सरकार से आग्रह करते कि अपहरण हुए भारतीय नागरिकों की शीघ्र और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।”
मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि माली सरकार को भारतीय नागरिकों की सलामती और जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए।
पाकिस्तान की टूटी अकड़! हीरो से जीरो बने बिलावल, अब भारत से लगा रहे रहम की गुहार
साथ ही, मंत्रालय ने माली में निवास कर रहे सभी भारतीयों को सलाह दी है कि वे अत्यधिक सतर्कता बरतें, सावधान रहें और किसी भी नई जानकारी या आवश्यक मदद के लिए बामाको स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में रहें। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार माली में फंसे अपने नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और अपहृत भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
माली में हुए आतंकी हमलों के दौरान तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण हुआ है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, मंगलवार को माली में हुए लगातार आतंकी हमलों की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (JNIM) ने स्वीकार की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)