
पहलगाम हमले की तस्वीर और दूसरी ओर उठक-बैठक करती युवती।
Girl Forced to do Sit-ups: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जैसी कट्टरता का नया मामला सामने आया है। बांग्लादेश में बहुसंख्यकों ने अल्पसंख्यक और क्रिश्चियन लड़की को भीड़ में डंडों से पीटा और उससे कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई। बता दें, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोलियां मार दी थी।
अब बांग्लादेश में बहुसंख्यकों की भीड़ रानी को डंडे से पीट-पीट कर उस पर पहले दबाव बनाई उठक-बैठक करने की। एक लड़का मोटे डंडे से लड़की को पीटा और उसे टॉर्चर किया। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। यह घटना बांग्लादेश के कॉक्स बाजार समुद्र तट पर की बताई जा रही है।
बताया जा रहा कि कॉक्स बाजार समुद्र तट पर 28 वर्षीय ईसाई लड़की अपनी छोटी बहन के साथ घूम रही थी। बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स से लड़की अपनी पारंपरिक लुंगी और ब्लाउज पहन कर आई थी। वह मुस्लिम नहीं है, इसलिए उसने हिजाब नहीं पहना था। ऐसे में मुस्लिम युवकों की भीड़ युवती पर टूट पड़ी। सबके सामने डंडों से पीटा और काफी डराया-धमकाया। भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं।
🇧🇩 Bangladesh: A Christian tribal woman was beaten by a radical Muslim mob at Cox’s Bazar beach for not wearing a hijab.#Christian #Islamic #WomenLives pic.twitter.com/vryxcvdzxr — The Alternate Media (@AlternateMediaX) November 16, 2025
पीड़ित युवती ईसाई धर्म की वेश-भूषा में थी। वह हिंदू-ईसाई संस्कृति की आखिरी बस्ती की रहने वाली है, जहां महिलाएं आजादी से जीती हैं। इस बीच वह कॉक्स बाजार में धार्मिक कट्टरों के बीच फंस गई। वह बहन के साथ समुद्र तट के पास आराम फरमा रही थी। उसी दौरान अचानक एक युवक की नजर उस पर पड़ी। युवक ने कहा- अल्लाह के नाम पर, ये औरत बिना हिजाब के घूम रही है!शर्मनाक! वह चिल्लाया। उसके साथी और अन्य कट्टरपंथी मुस्लिम युवा इकट्ठा हो गए। वे अल्लाहु अकबर के नारे जोर-जोर से लगाने लगे। लड़की को डंडों से पीटने लगे। इन सबके बाद में उसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना के इंटरव्यू पर बवाल, बांग्लादेश ने भारतीय राजदूत को ढाका में अचानक किया तलब
भीड़ के सामने लड़की मिन्नतें करती रही। वो कहती रही कि मैं ईसाई हूं। इस कारण मेरी परंपरा अलग है। प्लीज मुझे जाने दो, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। एक लड़के ने पहले उसके बाल खींचे, दूसरे युवक ने जोरदार थप्पड़ मारे। फिर काफिर तक कह दिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे कहा कि हिजाब पहनो या मरो। इस दौरान पीड़िता की चीखें निकलती रहीं। लड़की ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन उसे लातें मारी गईं। उसका चेहरा खून से सन गया। पर्यटक डर से दूर खड़े थे। उनमें से कोई मदद को नहीं आया। स्थानीय पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही थी। बांग्लादेश की इस घटना से संबंधित कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि, नवभारत लाइव डॉट कॉम उन पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।






