थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Crane falls on Thailand passenger train: थाईलैंड में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक ट्रेन दुर्घटना हुई जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बैंकॉक से उत्तर-पूर्व की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल लाइन की विशालकाय क्रेन गिर गई। इस भयानक टक्कर के कारण ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें भीषण आग लग गई। राहत कार्यों के बीच अधिकारियों ने भारी जनहानि की पुष्टि की है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
नखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हाई-स्पीड रेल ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था। जैसे ही ट्रेन निर्माण स्थल के नीचे से गुजरी, असंतुलित क्रेन सीधे बोगियों के ऊपर आ गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेन गिरने के तुरंत बाद एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई।
थाईलैंड पुलिस ने इस भीषण दुर्घटना में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इसके अलावा 79 अन्य यात्री घायल हुए हैं जिनमें से 8 की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। ट्रेन में सवार कुल 195 यात्रियों में से कई लोग मलबे और आग की चपेट में आ गए।
Over a dozen feared dead after a crane smashes into a passenger train in Thailand Carriages derail, fire erupts, at least 80 injured Rescue operations continue pic.twitter.com/shZHqZNSAa — RT (@RT_com) January 14, 2026
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर बचाव के लिए पहुंच गईं। डिब्बों में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और फंसे हुए लोगों को निकाला गया। क्रेन के भारी मलबे को हटाने के लिए अतिरिक्त मशीनों और विशेष बचाव दलों को तैनात किया गया है।
थाईलैंड सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से हादसे की विस्तृत जानकारी साझा की है। सरकार ने बताया कि यह हादसा सुबह ठीक 9:05 बजे हुआ जब निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की चूक देखी गई। पीड़ितों के परिवारों को तत्काल सहायता पहुंचाने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
A crane collapsed at a Thailand high-speed rail construction site, striking a passing train and injuring more than 20 people. Emergency services responded quickly. The cause of the collapse is under investigation.#Thailand #HighSpeedRail #RailSafety #BreakingNews pic.twitter.com/i0JBHwUnK5 — The Best Rail Transit Exhibition in China (@yi_ji5663) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: चीन ने चल दी बड़ी चाल…अमेरिका के पडोसी को बताया अपना जिगरी यार, डोनाल्ड ट्रंप की नींद हराम
उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री पिपट रचकिटप्रकर्ण ने इस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच के कड़े आदेश दिए हैं। निर्माणाधीन कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि चलती ट्रेन के दौरान क्रेन का संचालन कैसे हो रहा था। जांच रिपोर्ट आने तक उस क्षेत्र में हाई-स्पीड रेल लाइन का काम रोक दिया गया है।