सर्बिया में संसद पर आतंकवादी हमला (सोर्स- सोशल मीडिया)
Terrorist Attack on Serbian Parliament: सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में संसद भवन के बाहर हुई गोलीबारी को राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक ने एक आतंकवादी हमला करार दिया है। उन्होंने बताया कि यह हमला सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक टेंट को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिनदहाड़े संसद के बाहर हुई इस गोलीबारी और आगजनी की घटना ने आम नागरिकों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय राष्ट्रपति वुसिक एक अनुबंध पर हस्ताक्षर के अवसर पर आयोजित एक समारोह में शामिल थे। फायरिंग की जानकारी मिलते ही उन्होंने कहा कि उन्हें संसद के सामने हुए इस आतंकवादी कृत्य के चलते बैठक छोड़नी पड़ी और दिनभर के कुछ अन्य कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े। यह घटना बुधवार को बेलग्रेड स्थित सर्बियाई संसद भवन के बाहर घटी, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुई है।
🇷🇸 Serbian police have arrested the terrorist who carried out the shooting near the parliament building in Belgrade. The attacker claimed he carried out the assault because he was “annoyed by the tents.” He reportedly expected to be killed by the police. pic.twitter.com/DBqJDAY8pn — Visegrád 24 (@visegrad24) October 22, 2025
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में स्थित संसद भवन के बाहर एक गंभीर घटना घटी, जिसमें एक तंबू में आग लग गई। यह तंबू ‘कैंसिलैंड’ नामक क्षेत्र में लगाया गया था, जिसे राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के जवाब में इस वर्ष की शुरुआत में स्थापित किया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी कैंसिलैंड के पास देखे गए, और उसी दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद तंबू में अचानक आग लग गई।
#BREAKING #SERBIA #Shooting #Схоотинг 🔴 SERBIA : 📹 SHOOTING NEAR THE SERBIAN PARLIAMENT BUILDING IN BELGRADE ! A 70-year-old man opened fire, injuring a random passerby in the thigh.
Afterwards, he set fire to a tent of supporters of President Aleksandar Vučić and threw a… pic.twitter.com/c1WUIZnJTV — LW World News 🌍 (@LW_WorldNews) October 22, 2025
दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटनास्थल की तस्वीरों में जले हुए तंबू के अवशेष पुलिस नाकेबंदी के पास देखे जा सकते हैं। बताया गया है कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर स्थिति में चिकित्सा सहायता के लिए आपातकालीन केंद्र ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: 5 सालों तक लावारिस हाल में बहरीन के मोर्चरी में पड़ा रहा शव, दर-दर भटकती रही पत्नी, ऐसे हुआ खुलासा
स्थानीय पुलिस ने फिलहाल इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एन1 टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गोली लगने से घायल हुआ व्यक्ति 57 वर्षीय है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एक्स पर साझा किए गए कुछ वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ नजर आता है, जिसके हाथ उसकी पीठ के पीछे बंधे हुए हैं और आसपास कई पुलिस अधिकारी तैनात हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।