
नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) ने एक बार फिर महिलाओं को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। दरअसल अफगानिस्तान के सबसे हेरात शहर में तालिबानी अधिकारियों ने सभी ड्राइविंग इंस्टीट्यूट से महिलाओं का लाइसेंस जारी न करने का फरमान सुनाया है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर कोई पाबंदियां लगी हों इससे पहले भी कई बार तरह-तरह की रोक लग चुकी है।
ज्ञात हो कि तालिबान के सत्ता में वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में महिलाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है। वैसे हेरात शहर में ड्राइविंग करने वाली महिलाओं की संख्या पहले से ही कम हैं ऐसे में इस फैसले से और झटका लगा है। आलम यह है कि जो औरतें पहले से ड्राइविंग कर रही थी, उनसे भी ये अधिकार छीना जा रहा है।
Taliban stops issuing driving licence to women in Kabul: Reports Read @ANI Story | https://t.co/7A24sHu7Bx#Taliban #Afganistan #drivinglicence pic.twitter.com/X9P2Joz5PK — ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2022
गौरतलब है कि तालिबान ने काबुल पर कब्जा करने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि हम 1996 के शासन की तरह इस बार महिलाओं के अधिकारों के साथ किसी कोई खिलवाड़ नहीं करेंगे। वे इस्लाम के दायरे में रहकर महिलाओं की शिक्षा और रोजगार के अवसर के मद्देनजर काम करेंगे। लेकिन तालिबान इसके उलट हर दिन महिलाओं के अधिकारों को सीमित करने की दिशा में काम कर रहा है।






