साल्वा कीर मयार्दित
जुबा: दक्षिण सूडान की सरकार ने दिसंबर में होने वाले चुनाव को दो वर्ष के लिए स्थगित कर दिया है और कहा कि उससे पहले जनगणना, स्थायी संविधान तैयार करने और राजनीतिक दलों के पंजीकरण जैसी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना जरूरी है।
राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टुट गटलुआक ने शुक्रवार को कहा कि अब चुनाव 22 दिसंबर 2026 को होंगे और यह विस्तार महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें:-कमला हैरिस ने खुद को बाइडन से बताया अलग, बोलीं- मैं नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हूं
सिफारिस के बाद स्थगित किए गए चुनाव
कैबिनेट मामलों के मंत्री मार्टिन एलिया लोमुरो ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े संस्थानों और सुरक्षा विभाग की सिफारिशों के बाद चुनाव स्थगित किए गए हैं। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर अबेदनेगो अकोक ने पिछले महीने कहा था कि देश में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी नहीं है।
𝐏𝐑𝐄𝐒𝐈𝐃𝐄𝐍𝐂𝐘 𝐑𝐄𝐀𝐂𝐇ES 𝐂𝐎𝐍𝐒𝐄𝐍𝐒𝐔𝐒 𝐓𝐎 𝐄𝐗𝐓𝐄𝐍𝐃 𝐓𝐑𝐀𝐍𝐒𝐈𝐓𝐈𝐎𝐍𝐀𝐋 𝐏𝐄𝐑𝐈𝐎𝐃 𝐁𝐘 𝐓𝐖𝐎 𝐘𝐄𝐀𝐑𝐒; 𝐀𝐃𝐉𝐎𝐔𝐑𝐍 𝐄𝐋𝐄𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐓𝐎 𝐃𝐄𝐂𝐄𝐌𝐁𝐄𝐑 𝟐𝟎𝟐𝟔 The Presidency, under the chairmanship of President Salva Kiir Mayardit, has… pic.twitter.com/tCVN5bBM0f — South Sudan Eagles Media (@ssemtv) September 13, 2024
धन की कमी के कारण लंबित हुआ चुनाव
उदाहरण के लिए मतदाता पंजीकरण जून में शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन धन की कमी के कारण यह अब भी लंबित है। उन्होंने कहा था कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है जिसके कारण लगभग एक वर्ष से सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। दक्षिण सूडान का गठन 2011 में हुआ था और यह दूसरी बार है जब देश में चुनाव स्थगित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:-अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस, US इलेक्शन की खुशी समेत कई सवालों का दीं जवाब
गृह युद्ध की दौर से गुजरा है दक्षिण सुडान
राष्ट्रपति साल्वा कीर और उनके पूर्व प्रतिद्वंद्वी तथा उप राष्ट्रपति रीक माचर ने 2018 में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिससे पांच साल से जारी गृह युद्ध समाप्त हुआ था। इस गृह युद्ध में जिसमें 400,000 से अधिक लोग मारे गए थे।