हमले के बाद की तस्वीर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sydney shooting: ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर समुद्र तटों में शामिल सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार को उस समय दहशत फैल गई, जब कई गोलियां चलने की खबरों के बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए. इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही न्यू साउथ वेल्स पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया। लोगों से वहां से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बोंडी बीच प्रिसिंक्ट में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस बल तैनात है और हालात का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो लोग मौके पर मौजूद हैं, वे तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाएं और आधिकारिक सूचनाओं का पालन करें।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही पलों में कई गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, शुरुआती तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कई चश्मदीदों के हवाले से बताया कि गोली चलने की आवाजें तेजी से सुनाई दीं, जिसके बाद समुद्र तट पर मौजूद लोग घबराकर भागने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बोंडी बीच पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में गोलियों और पुलिस सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। वहीं, द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, उसके पत्रकारों ने ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें काले कपड़ों में दो लोग एक पुल के पास फायरिंग करते नजर आ रहे हैं और करीब एक दर्जन गोलियों की आवाज सुनी जा सकती हैं।
This brave old man attacked one of the shooters & snatched the gun from him at Bondi beach, Australia!#BondiBeach #Australia #Sydney pic.twitter.com/o5igRkLrBQ — ClashRoot (@ClashRoot) December 14, 2025
ये भी पढ़ें: Critical Minerals: ट्रंप ने भारत से तोड़ा समझौता? क्रिटिकल मिनरल्स पहल से इंडिया को बाहर रखा
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के कार्यालय ने कहा है कि संघीय सरकार स्थिति से अवगत है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि बोंडी क्षेत्र में सक्रिय सुरक्षा स्थिति बनी हुई है और लोगों को न्यू साउथ वेल्स पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए।