
हेलिकॉप्टर क्रैस (सोर्स - सोशल मीडिया)
Russian Helicopter Crash: रूस में एक भयानक हेलिकॉप्टर हादसे ने सबको दहला दिया है। यह हादसा दागेस्तान राज्य में कैस्पियन सागर के पास हुआ। वीडियो में दिखा कि हेलिकॉप्टर चट्टान से टकराकर फुटबॉल की तरह उछला और फिर समुद्र में जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। यह घटना 7 नवम्बर को हुई थी।
7 नवंबर को रूस के दागेस्तान राज्य में एक KA-226 ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान अचानक नियंत्रण खो बैठा। हेलिकॉप्टर अची-सू गांव के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र में चट्टान से टकराया और जोरदार धमाके के साथ समुद्र में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद हेलिकॉप्टर कुछ सेकंड तक हवा में उछलता रहा और फिर पानी में गिर गया। वीडियो फुटेज में यह घटना बेहद खौफनाक तरीके से कैद हुई है।
इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में Kovrov Electromechanical Plant (KEMZ) के चार कर्मचारी और एक फ्लाइट मैकेनिक शामिल थे। मृतकों में प्लांट के डिप्टी जनरल डायरेक्टर भी थे। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। कंपनी ने 8 नवंबर को इस घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।
पहले रूसी मीडिया ने बताया था कि यह हेलिकॉप्टर पर्यटकों को ले जा रहा था। लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि इसमें KEMZ कंपनी के कर्मचारी सवार थे, जो रक्षा उपकरण निर्माण से जुड़ी है। यह वही कंपनी है जिस पर अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्रतिबंध लगाए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है और तकनीकी खराबी या मौसम को संभावित कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अफगान संकट पर पाकिस्तान से सीक्रेट मीटिंग की तैयारी में एर्दोगन, शहबाज-मुनीर के पास भेजा खास दूत
KA-226 हेलिकॉप्टर एक हल्का, ट्विन-इंजन विमान है, जिसमें अधिकतम सात यात्री सवार हो सकते हैं। यह खासतौर पर ऊंचे पहाड़ी इलाकों और कठिन परिस्थितियों में उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है। रूस में इसका उपयोग सैन्य और नागरिक दोनों कार्यों के लिए किया जाता है।






