रूस ने बुरेवेस्टनिक मिसाइल का परीक्षण किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia Burevestnik Nuclear Missile: रूस ने हाल ही में अपनी सबसे खतरनाक मिसाइल “बुरेवेस्टनिक” का परीक्षण किया है, जिसे लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिकों और सुरक्षा विशेषज्ञों में हलचल मच गई है। यह मिसाइल असीमित रेंज और परमाणु ऊर्जा से संचालित है। दावा किया जा रहा है कि यह किसी भी गुप्त ठिकाने, चाहे वह धरती पर हो, आकाश में या फिर पाताल में, उसे नष्ट करने में सक्षम है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद इस मिसाइल के सफल परीक्षण का ऐलान किया, जिससे दुनिया भर में सुरक्षा चिंताएं और तनाव बढ़ गई हैं। बुरेवेस्टनिक ने 14,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की, और यह भविष्य में और भी अधिक दूरी तय करने की क्षमता रखती है।
पुतिन ने अपने सैन्य कमांडरों के साथ बैठक में इस मिसाइल के परीक्षण की जानकारी दी और अपने सशस्त्र बलों को इसकी तैनाती के लिए बुनियादी ढांचे को तैयार करने का आदेश दिया। यह मिसाइल असीमित दूरी तक के टारगेट को भेदने में सक्षम है और इसके परीक्षण के दौरान यह 15 घंटे तक हवा में रही।
Putin reveals nuclear-powered Burevestnik missile ‘with NO COUNTERPARTS around the world’ that can ‘be used against protected sites ANYWHERE’ pic.twitter.com/voFNaLJs5U — RT (@RT_com) October 26, 2025
पुतिन के मुताबिक, बुरेवेस्टनिक मिसाइल दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है और इसका अस्तित्व वैश्विक शक्ति संतुलन को हमेशा के लिए बदल देगा। यह परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल किसी भी संरक्षित ठिकाने को नष्ट करने की क्षमता रखती है, जो पारंपरिक मिसाइलों से कहीं अधिक शक्तिशाली है। पुतिन ने इसे ‘तूफानी पक्षी’ के रूप में भी वर्णित किया, जो रूस की गुप्त प्रयोगशालाओं से निकला है।
इसके परीक्षण के बाद दुनिया भर में प्रतिक्रियाओं का तूफान आ गया। अमेरिका और यूरोप में इसे एक गंभीर चुनौती माना गया, जबकि चीन और अन्य देशों ने चुप्पी साधी, लेकिन इसके वैज्ञानिकों ने इस मिसाइल के मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: …और कितना गिरेंगे ट्रंप? आतंक के आकाओं शहबाज-मुनीर को बताया महान, तारीफ में पढ़ें कसीदे
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे उकसावे वाला कदम करार दिया है। बुरेवेस्टनिक मिसाइल ने केवल सैन्य और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को ही प्रभावित नहीं किया, बल्कि यह वैश्विक शांति और हथियारों की दौड़ पर भी सवाल उठाने लगी है। दुनिया अब इस तूफानी पक्षी से निपटने के तरीकों की खोज में जुटी है।