यूक्रेन के हमले से रूसी तेल भंडार में लगी आग (फोटो- सोशल मीडिया)
Ukraine Drone Attack Russia Sochi Oil Depot: यूक्रेन ने रविवार को रूस के सोची शहर मौजूग ऑयल डिपो पर ड्रोन हमला किया। हमले के बाद डिपो में भीषण आग लग गई, आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। क्रास्नोडार के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने बताया ड्रोन के मलबे तेल से भरे टैंकर से टकराने के बाद आग लग गई। 120 से ज्यादा दमकलकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आर पर काबू पाया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटों के साथ उठता काला धुंआ साफ दिखाई दे रहा है। इस हमले के बाद सोची हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हुए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने 93 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया।
यूक्रेन पर ड्रोन हमले के बाद, दो रूसी लड़कियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे विस्फोट के समय वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ एक युवक भी दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
Russian teens who filmed a TikTok video with a burning oil depot in Sochi in the background were detained by the police. pic.twitter.com/h9BsuLxguU — Clash Report (@clashreport) August 3, 2025
इस ड्रोन हमले के जवाब में रूसी सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले किए। यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलएव के अधिकारियों ने बताया कि रूसी मिसाइल हमले में नागरिक घरों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इस हमले में कम से कम तीन नागरिक घायल हुए हैं। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने मिसाइल हमले के बाद आग बुझाते फायरफाइटर्स की तस्वीरें भी साझा की हैं।
ये भी पढ़ें: रूस ने न्यूक्लियर प्लांट के पास बरपाया कहर, हमले के बाद यूक्रेन में मचा कोहराम
रविवार को यूक्रेनी वायु सेना ने रूस के हमले को लेकर बयान करते हुए कहा कि, रूस ने यूक्रेन पर 76 ड्रोन और सात मिसाइलें दागीं। इससें से एक मिसाइल और 60 ड्रोन को सफलतापूर्व रोक लिया गया। वहीं 16 ड्रोन और छह मिसाइलों ने कई जगह नुकसान किया। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बिते कई महीनों में सबसे खतरनाक था। गुरुवार को रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में पांच बच्चों सहित 31 लोग मारे गए थे। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति के व्लादिमीर पुतिन को शांतिवार्ता के लिए 8 अगस्त तक की अल्टिमेटम दिया।