रोम में गैस स्टेशन में विस्फोट (फोटो- सोशल मीडिया)
रोम: दक्षिण-पूर्वी रोम में शुक्रवार सुबह एक गैस स्टेशन पर भयंकर विस्फोट हुआ। इस घटना में आठ पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशामक कर्मी समेत कम से कम 29 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों और बचाव कर्मियों के मुताबिक, विस्फोट की आवाज सुबह लगभग आठ बजे सुनाई दी। विस्फोट के बाद उठने वाला काला धुआं और आग का गोला दूर से भी दिखाई दे रहा था।
रोम के मेयर रॉबर्टो गुआल्तिएरी ने बताया कि इस घटना में करीब 29 लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और अग्निशामक दल गैस रिसाव की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे, और उनके वहां पहुंचने के बाद दो और विस्फोट हुए।
Boato a #Roma, esplosione in un distributore di gas: diversi feriti tra i soccorritori. Nel video il momento dell’esplosione. Immagini di guerra e distruzione. #esplosioneroma #Rome #Italy pic.twitter.com/XLw2bPhNww
— Marco Ferraglioni (@MFerraglioni) July 4, 2025
हादसे के बाद, रोम पुलिस की प्रवक्ता एलिसाबेट्टा एकार्डो ने जानकारी दी कि बचाव कार्य में जुटे आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्होंने इटली के सरकारी प्रसारक ‘आरएआई’ से बातचीत करते हुए बताया, “पहले धमाके के बाद कुछ और विस्फोट हुए थे। सभी घायल पुलिसकर्मी झुलस गए हैं, लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं।”
Seguo con attenzione le conseguenze dell’esplosione avvenuta questa mattina in un distributore di benzina nel quartiere Prenestino, a Roma.
Ho sentito il sindaco di Roma, Roberto Gualtieri, e resto in costante contatto con il Sottosegretario Alfredo Mantovano e le autorità…
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) July 4, 2025
फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता लुका कैरी ने बताया कि विस्फोट में एक फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर 10 टीमों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि वह आसपास के इलाके की तलाशी ले रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई घायल तो नहीं है या पास की इमारतों में कोई फंसा हुआ है। रोम के अभियोजक धमाकों का कारण जानने के लिए जांच कर रहे हैं।
48 घंटे में 300 मौतें… इजरायल के हमले से कांप उठा गाजा, कैसे होगा समझौता?
पहले धमाके के बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और गैस स्टेशन के पास स्थित एक खेल केंद्र को तत्काल खाली करवा दिया, साथ ही कई बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि धमाका इतना तेज और भयावह था कि ऐसा महसूस हुआ जैसे भूकंप आ गया हो। कैथोलिक ईसाई धर्म के उच्चतम नेता, पोप लियो 14वें ने कहा कि वे विस्फोट से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी घटनाक्रम पर गहरी निगाह बनाए रखने की बात कही।
(एजेंसी इनपुट के साथ)