नेतन्याहू ने रोमन गोफमैन को मोसाद का नया चीफ नियुक्त किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mosaad New Chief Roman Gofman: इजरायल की मशहूर खुफिया एजेंसी मोसाद को नया प्रमुख मिल गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मिलिट्री सेक्रेटरी मेजर जनरल रोमन गोफमैन को मोसाद का अगला चीफ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति इसलिए खास है क्योंकि मोसाद मुख्य रूप से विदेशों में गुप्त जासूसी अभियानों के लिए जिम्मेदार होती है, लेकिन गोफमैन का इंटेलिजेंस या स्पाई ऑपरेशन का कोई सीधा अनुभव नहीं है।
इजरायल के मीडिया में गोफमैन की नियुक्ति को लेकर काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेतन्याहू ने मोसाद प्रमुख के लिए एजेंसी के दो अंदरूनी उम्मीदवारों को नजरअंदाज कर दिया, जिन्हें मौजूदा चीफ बार्निया ने सुझाव दिया था। गोफमैन मौजूदा मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल जून 2026 में पूरा हो रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि गोफमैन एक बेहद काबिल अधिकारी हैं। युद्ध के कठिन समय में प्रधानमंत्री के मिलिट्री सेक्रेटरी के रूप में उनका प्रदर्शन उनकी पेशेवर क्षमता को साबित करता है। गोफमैन को दक्षिणपंथी धार्मिक यहूदी विचारों वाला माना जाता है। उन्होंने वेस्ट बैंक के एक धार्मिक स्कूल, एली येशिवा में पढ़ाई की, हालांकि वह धार्मिक यहूदियों की तरह यार्मुलके पहनने की परंपरा का पालन नहीं करते। बावजूद इसके, कुछ लोगों ने उनकी नियुक्ति की आलोचना की है।
रोमन गोफमैन का जन्म 1976 में बेलारूस में हुआ था। वे 14 साल की उम्र में इजरायल आ गए और बाद में 1995 में सेना में भर्ती हुए। उनका सैन्य करियर काफी लंबा रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को, जब हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था, तब गोफमैन दक्षिणी इजरायल के शहर सेदरोत में तैनात थे। इस दौरान हमास से हुई भिड़ंत में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में, अप्रैल 2024 में, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय के कैबिनेट में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: पुतिन का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत, 23वें शिखर सम्मेलन में होंगे कई बड़े समझौते
राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो, नेतन्याहू ने इससे पहले भी खुफिया एजेंसियों में बाहरी लोगों को जिम्मेदारी दी है। घरेलू सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट के लिए भी उन्होंने एजेंसी से बाहर के व्यक्ति डेविड जिनी को चुना था। हालांकि शिन बेट चीफ की नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन गोफमैन को लेकर वैसा राजनीतिक शोर नहीं देखने को मिला।