रविशंक प्रसाद (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदनः भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन पहुंच चुका है। इस प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ब्रिटेन की छाया विदेश सचिव प्रीति पटेल से मुलाकात कर पाकिस्तान में फल फूल रहे आतंकवाद की जानकारी दी। इसके साथ ही आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को साझा किया।
सर्वदलीय डेलिगेशन ने ब्रिटिश विदेश सचिव पटेल को पहलगाम आतंकी हमले की बर्बता के बाद ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। सांसदों बताया कि किस तरह से भारत ने सीमापार छिपे आतंकवादियों को नेस्तनाबूत किया और आगे भी इस अभियान को जारी रखेगा।
ब्रिटेन में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ संकल्प दोहराया
वहीं ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत के दृढ़ संकल्प को साझा करने के लिए छाया विदेश सचिव प्रीती और उनकी टीम के साथ मुलाकात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर इस चल रहे प्रयास में भारत द्वारा स्थापित नई सामान्य स्थिति का उदाहरण है।”
भारतीय मूलके लोगों से प्रतिनिधिमंडल ने की बातचीत
रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, समिक भट्टाचार्य, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस सांसद गुलाम अली खटाना और अमर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और पूर्व राजदूत पंकज सरन शामिल हैं। इससे पहले, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लंदन के इंडिया हाउस में प्रवासी भारतीयों से बातचीत की। इस दौरान सांसदों ने आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए भारत के एकजुट रुख और अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
रूस का यूक्रेन को आखिरी मौका, आज इस्तांबुल में हो सकती है शांति वार्ता
‘आतंकियों को दंडित करने का भारत ने लिया संकल्प’
साथ ही यूके में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज लंदन के इंडिया हाउस में बड़े और विविध प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए भारत के एकजुट रुख और अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की और आतंकवाद के किसी भी और सभी कृत्यों को निर्णायक रूप से दंडित करने के लिए भारत के संकल्प को रेखांकित किया।”
‘जनरलों की दुकान बन गया पाकिस्तान’
लंदन में प्रवासी भारतीयों से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान एक “लोकतांत्रिक देश” नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने देश को अपने लिए बनाया है और वे “निर्वाचित और गैर-जवाबदेह हैं।” पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर का उदाहरण देते हुए, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष में हार के बाद भी उन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया। मुनीर की तुलना सांसद प्रसाद ने अयूब खान जैसे पूर्व सैन्य शासकों के साथ की। उन्होंने पाकिस्तान लोकतांत्रिक देश नहीं है, वह सिर्फ जनरलों की दुकान है।