पुतिन-ट्रम्प फ़ोन कॉल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
मास्को: गुरुवार को ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में पुतिन ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि जब तक रूस अपने उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेता, तब तक वह यूक्रेन से पीछे नहीं हटेगा। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच यह युद्ध पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से चल रहा है। हाल के महीनों में ट्रंप ने इस संघर्ष को समाप्त करने और युद्धविराम कराने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है।
राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच यह छठी बार फोन पर बातचीत हुई है। क्रेमलिन के एक सहयोगी ने दोनों नेताओं की बातचीत को लेकर जानकारी दी है। सहयोगी के अनुसार, पुतिन ने स्पष्ट किया है कि रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक वह अपने उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेता। हालांकि, पुतिन ने यह भी जोड़ा कि रूस संवाद और बातचीत के ज़रिए समाधान खोजने की प्रक्रिया में विश्वास रखता है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने मीडिया को बताया कि ट्रंप और पुतिन के बीच विस्तृत बातचीत हुई, जिसमें ट्रंप ने युद्ध को जल्द समाप्त करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। पुतिन ने जवाब में कहा कि रूस संवाद जारी रखने को तैयार है, लेकिन उसकी प्राथमिकता उन बुनियादी कारणों को हल करना है जिनकी वजह से यह युद्ध शुरू हुआ।
रूस के अनुसार, इस युद्ध की जड़ यह है कि वह यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से रोकना चाहता था, ताकि पश्चिमी देश यूक्रेन की ज़मीन का इस्तेमाल रूस पर हमले के लिए न कर सकें।
राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत कर सकते हैं। इस बातचीत में हाल ही में ट्रंप प्रशासन द्वारा यूक्रेन को आर्टिलरी राउंड और एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति रोकने के फैसले पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे को लेकर अहम बातचीत हो सकती है। इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की भी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह इस फैसले को लेकर ट्रंप से बात करना चाहते हैं।
QUAD बैठक में एस जयशंकर का जलवा, मार्को रुबियो ने की तारीफ, कहा- हर समय ये…
हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को कुछ अहम हथियारों की आपूर्ति रोक दी, जिससे सभी चकित रह गए। व्हाइट हाउस का कहना है कि यह निर्णय अमेरिकी हथियार भंडार की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के पास अब इन हथियारों का भंडार लगभग समाप्ति की कगार पर है।
जिन हथियारों की आपूर्ति फिलहाल रोक दी गई है, उनमें 155 मिमी की आर्टिलरी शेल और पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। ये हथियार यूक्रेन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोकने में किया जाता है।