पुतिन ने शहबाज को कराए 40 मिनट इंतजार, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Shehbaz Sharif Putin Meeting: तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में आयोजित इंटरनेशनल फोरम फॉर पीस एंड ट्रस्ट में कई देशों के शीर्ष नेता शामिल हुए। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन समेत विश्व के प्रमुख नेता इस बहुपक्षीय मंच का हिस्सा बने।
हालांकि, इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक असहज और शर्मनाक स्थिति में दिखाई दिए जिसकी वीडियो और जानकारी अब सामने आ रही है।
RT India की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ निर्धारित बैठक के लिए शहबाज शरीफ लगभग 40 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करते दिखे। कार्यक्रम स्थल पर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिए दो कुर्सियां लगाई गई थीं लेकिन पुतिन वहां पहुंचे ही नहीं।
इस दौरान शहबाज शरीफ कुर्सी पर बैठे लगातार इंतजार करते रहे। उनके साथ पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इंतजार के दौरान शहबाज शरीफ visibly थके और मायूस नजर आए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि लंबे इंतजार के बाद शहबाज शरीफ धैर्य खो बैठे और वे उस कमरे में बिना बुलावे के प्रवेश कर गए, जहां व्लादिमीर पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ बैठक कर रहे थे। बताया जाता है कि पाकिस्तानी PM लगभग 10 मिनट तक उस कमरे में रहे, लेकिन वहां उनकी बातचीत शुरू नहीं हुई। जब शहबाज शरीफ कमरे से बाहर निकलते हुए कैमरों में कैद हुए, तब भी पुतिन और एर्दोगन अपनी चर्चा में व्यस्त नजर आए।
इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के लिए एक असहज क्षण उत्पन्न कर दिया। विशेष रूप से, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेतृत्व को अंतरराष्ट्रीय बैठकों में प्रोटोकॉल संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा हो। लेकिन अश्गाबात की यह घटना वीडियो क्लिप के जरिए जोरदार तरीके से सुर्खियों में आ गई है।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में पहला चुनावी कत्ल! शेख हसीना के विरोधी उस्मान हादी की दिनदहाड़े हत्या, ढाका में हड़कंप
दूसरी ओर, एर्दोगन के साथ अपनी बैठक पूरी करने के बाद पुतिन काफी सहज और मुस्कुराते हुए बाहर निकलते दिखाई दिए। इस पर कई विश्लेषकों ने यह सवाल उठाया है कि क्या रूस-पाकिस्तान संबंधों में किसी प्रकार की कूटनीतिक दूरी बढ़ रही है, या यह प्रोटोकॉल की सामान्य देरी मात्र थी। हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह जारी फुटेज चर्चाओं और व्यंग्य का बड़ा विषय बना हुआ है।