
पीएम मोदी और पुतिन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
PM Modi Putin Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहुंचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जैसे ही पुतिन का विमान लैंड हुआ, पीएम मोदी ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया, जिसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी से प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से राष्ट्रपति पुतिन के भारत आगमन पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “अपने दोस्त, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत में स्वागत करके बहुत खुशी हुई। गुरुवार शाम और शुक्रवार को हमारी बातचीत का इंतजार है। भारत-रूस दोस्ती पुरानी, भरोसेमंद और हमारे लोगों के लिए लाभदायक रही है।”
Delighted to welcome my friend, President Putin to India. Looking forward to our interactions later this evening and tomorrow. India-Russia friendship is a time tested one that has greatly benefitted our people.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/L7IORzRfV9 — Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
एयरपोर्ट पर पुतिन के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। रूसी राष्ट्रपति ने भारतीय कलाकारों की प्रस्तुति देखी और उनकी सराहना की। राजधानी में जगह-जगह पुतिन के स्वागत में लगाए गए बैनर दोनों देशों के मजबूत कूटनीतिक रिश्तों को प्रदर्शित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में डिनर की मेजबानी करेंगे। यह मेजबानी उस आतिथ्य का प्रतीक है जिसकी मिसाल पिछले वर्ष तब देखने को मिली थी जब पीएम मोदी मॉस्को पहुंचे थे और पुतिन ने उनका विशेष स्वागत किया था।
शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बैठक होगी। उससे पहले राष्ट्रपति भवन में पुतिन का आधिकारिक स्वागत कार्यक्रम निर्धारित है। यात्रा के दौरान पुतिन महात्मा गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।
रूसी सरकारी एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मोदी-पुतिन डिनर बैठक इस दौरे के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध, व्यापार, अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों और सामरिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
उशाकोव ने यह भी पुष्टि की कि भारत और रूस 2030 तक आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाई देने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। ऊर्जा, रक्षा, व्यापार, विज्ञान और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग विस्तार चर्चा का मुख्य हिस्सा रहेगा।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में दोस्त, इस्लामाबाद में डर! मुनीर-शहबाज रख रहे PM मोदी की हर कदम पर नजर, अगले 30 घंटे अहम
पुतिन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। ऐसे में भारत-रूस की मजबूत साझेदारी दोनों देशों के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।






