
पोप लियो और राष्ट्रपति जेलेंस्की
Europe Role Unrealistic: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप और यूक्रेन को दी जा रही मदद पर सवाल उठाने के बाद, ईसाई धर्मगुरु पोप लियो 14वें ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पोप ने ट्रंप प्रशासन पर दशकों पुराने अमेरिका-यूरोपीय गठबंधन को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद उन्होंने साफ किया कि यूक्रेन में शांति स्थापित करने की किसी भी कोशिश में यूरोप की भूमिका अहम है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया संकेत, जिसमें उन्होंने यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी मदद को रोकने और यूरोपीय नेताओं को ‘कमजोर’ बताने की बात कही थी, ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी ईसाई आबादी के सर्वोच्च धर्मगुरु, पोप लियो 14वें ने मंगलवार को ट्रंप प्रशासन की ओर से अमेरिका-यूरोपीय गठबंधन को कमजोर करने के प्रयासों की खुली आलोचना की। पोप की यह आलोचना ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
पोप लियो 14वें ने कीव दौरे पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप के बयानों का जवाब दिया। अमेरिकी शांति प्रस्तावों और यूरोपीय शक्तियों को दरकिनार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर, पोप ने जोर देकर कहा कि किसी भी समझौते में यूरोप की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “यूरोप को शामिल किए बिना समझौते की कोशिश करना अवास्तविक है, क्योंकि युद्ध यूरोप में हो रहा है।”
पोप लियो ने ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो पढ़ा है, वह “यूरोप और अमेरिका के बीच कई वर्षों से चले आ रहे एक सच्चे गठबंधन में एक बड़ा बदलाव लाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की कुछ टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि “आज और भविष्य में जिस गठबंधन की जरूरत है, उसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है।” पोप लियो ने यूरोपीय नेताओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके लिए एकजुट होकर हल तलाशने का यह एक बेहतरीन मौका है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को नहीं मिल रहा जनता का साथ! बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों नाराज, 44% पर अटकी अप्रूवल रेटिंग
पोप लियो 14वें ने बताया कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्धविराम की जरूरत और रूसी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए यूक्रेनी बच्चों की वापसी में वेटिकन की कोशिशों पर चर्चा की।
जेलेंस्की ने बताया कि अमेरिका और यूरोपीय साझेदारों के साथ शांति समझौते के तीन दस्तावेजों पर चर्चा की जा रही है, 20 बिंदुओं का एक रूपरेखा दस्तावेज, सुरक्षा गारंटी वाला दूसरा दस्तावेज और यूक्रेन को फिर से खड़ा करने के बारे में तीसरा दस्तावेज।






