
डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता घटी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Approval Rating Drops: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में टैरिफ (आयात शुल्क) को लेकर फिर से बयान दिए, जिनसे देश और दुनिया दोनों में हलचल मच गई है। ट्रंप लंबे समय से दूसरे देशों पर टैरिफ का दबाव बनाते रहे हैं, लेकिन अब उन्हीं के देश में बढ़ती महंगाई को लेकर उन पर सवाल उठ रहे हैं। घरेलू चुनाव नजदीक हैं, इसलिए ट्रंप चाहते हैं कि वे आम लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करें।
मंगलवार को ट्रंप पेंसिलवेनिया के एक कसीनो रिज़ॉर्ट में रैली करने पहुँचे। वहाँ लोग उम्मीद कर रहे थे कि वे महंगाई से राहत देने के लिए कोई बड़ा ऐलान करेंगे। लेकिन ट्रंप ने वही पुराने दावे दोहराए जैसे सस्ती पेट्रोल कीमतें, रिकॉर्ड निवेश और नई नौकरियाँ और बढ़ती महंगाई पर कोई ठोस समाधान नहीं दिया।
रैली में उन्होंने डेमोक्रेट्स और बाइडेन प्रशासन पर तंज कसते हुए कई मुद्दों पर बयान दिए। उन्होंने ट्रांसजेंडर स्पोर्टस, अप्रवास और नवीकरणीय ऊर्जा पर फिर से अपनी कड़ी राय रखी। ट्रंप ने कहा कि उनकी नीतियाँ ‘ताकत के जरिए शांति’ लाने पर आधारित हैं और टैरिफ वाले कदम काफी सफल रहे। अप्रवास पर उन्होंने दावा किया कि बाइडेन सरकार के दौरान कई खतरनाक अवैध प्रवासी देश में आ गए।
हालंकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप घरेलू समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी चिंता बढ़ रही है। पार्टी सांसद टोनी गोंजालेस ने चेतावनी दी कि अगर रिपब्लिकन आर्थिक मुद्दों पर ध्यान नहीं देंगे, तो उन्हें चुनाव में नुकसान हो सकता है।
ट्रंप ने रैली में बढ़ती महंगाई पर कोई नई नीति नहीं पेश की, लेकिन ‘अमेरिका को फिर से किफायती बनाने’ का नारा जरूर दिया। दूसरी ओर, डेमोक्रेट्स महंगाई और घरों की बढ़ती कीमतों को चुनाव का मुख्य मुद्दा बना रहे हैं। हालिया सर्वे बताते हैं कि ट्रंप की लोकप्रियता घट रही है और उनकी अप्रूवल रेटिंग लगभग 44% पर अटकी है। काफी लोग मानते हैं कि देश गलत दिशा में जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘टैरिफ मेरा फेवरेट…’, ट्रंप ने आयात शुल्क पर दिया बड़ा बयान, कहा- यह US को बना रहा है अमीर
ट्रंप फिर भी जनता को आकर्षित करने की कोशिशें जारी रखे हुए हैं। उन्होंने 2,000 डॉलर के ‘टैरिफ डिविडेंड चेक’, नवजात बच्चों के लिए ‘ट्रंप अकाउंट’ और किसानों को 12 अरब डॉलर देने का वादा किया है। अमेरिका में अभी महंगाई लगभग 3% है, लेकिन ट्रंप इसे बाइडेन दौर की महंगाई का असर बता रहे हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ-






