सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Islamabad: पाकिस्तान, जो आतंकवाद को पनाह देने के लिए कुख्यात है, उसे एक बड़ा झटका लगा है। पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के कुइयां गांव के निवासियों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी रिजवान हनीफ को अपने इलाके से खदेड़ दिया। यह आतंकी अपने कुछ साथियों के साथ एक मारे गए आतंकी के जनाजे में शामिल होने गया था, लेकिन ग्रामीणों और परिजनों ने उसका जोरदार विरोध किया।
उसे लात-घूंसों से पीटकर भगा दिया गया, जिसके बाद वह मजबूरन वहां से भाग खड़ा हुआ। यह घटना पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति पर एक करारा प्रहार है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कुइयां गांव के निवासियों का सामना रिजवान हनीफ से हुआ, जो उस समय अपने बॉडीगार्ड्स के साथ मौजूद था। ग्रामीण इस बात से बेहद क्रोधित थे कि एक आतंकवादी हनीफ उनके इलाके में क्यों घूम रहा है। उन्होंने इसका जोरदार विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप हनीफ को गांव छोड़कर भागना पड़ा। यह घटना साफ दर्शाती है कि पीओके के लोग अब आतंकवादियों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और उन्हें अपने क्षेत्र में घुसने नहीं देना चाहते।
मिली जानकारी के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया। गुस्साए ग्रामीणों ने आतंकियों को घेर लिया और तीखी नोकझोंक के बाद उन्हें गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। PoK के एक नेता ने एक वीडियो जारी करके बताया कि हनीफ नामक व्यक्ति को लोगों ने जूते मारकर भगा दिया।
यह भी पढे़ें:- 9/11 और 7/7 हमलों का “मास्टरमाइंड” हारून होगा रिहा! ब्रिटेन में मचा हड़कंप
उन्होंने यह भी बताया कि गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने एक सार्वजनिक ‘जिरगा’ (पंचायत) बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें आतंकवादियों का समर्थन करने वालों की निंदा की जाएगी और गांव में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि पर सामूहिक रोक लगाने का फैसला किया जाएगा।
पाक-अधिकृत कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में हाल के महीनों में आतंकवाद के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुखर होना शुरू कर दिया है। इन क्षेत्रों में अब सरकार से शिक्षा, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग जोर पकड़ने लगी है। जनता ने अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि भारतीय सेना ने श्रीनगर के हरवान इलाके में आतंकवादी हबीब ताहिर को ढेर कर दिया। उसके अंतिम संस्कार के दौरान हनीफ नामक एक व्यक्ति वहां पहुंच गया, जिस पर उसके परिवार और गांव वालों ने आपत्ति जताई। PoK लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ रहा है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था, जिसमें लश्कर और जैश के कई आतंकी मारे गए थे। भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।