अगले महीने मिल सकते हैं मोदी और ट्रंप,
ASEAN Summit 2025: मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात संभव है। दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को दोबारा मजबूत करने के प्रयास में आमने-सामने आ सकते हैं। यह सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा।
मलेशियाई प्रधानमंत्री दातुक सेरी अनवर इब्राहिम ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया पहुंचेंगे। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को लेकर भी तैयारियां जारी हैं। माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और H1-B वीजा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिन पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से मतभेद बने हुए हैं।
इस बार आसियान सम्मेलन की मेजबानी मलेशिया कर रहा है। मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवार इब्राहीम ने बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर इसमें शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद मलेशिया ने उन्हें औपचारिक आमंत्रण भेजा। हालांकि ट्रंप की यात्रा की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन उनके आने की संभावना ने इस सम्मेलन को भारत के लिए खास बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मोदी की यात्रा की भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कूटनीतिक स्तर पर मोदी और ट्रंप की संभावित बैठक का रास्ता बनाया जा रहा है।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा था। ट्रंप लगातार यह कहते रहे कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम उन्हीं की वजह से हुआ। इसके बाद रूस से तेल खरीद पर अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाने से रिश्तों में और खटास आ गई। कुछ और हालिया फैसलों ने भी भारत को प्रभावित किया है। इसी बीच, 16 सितंबर को ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद दोनों देशों के बीच ठप पड़ी व्यापार वार्ता फिर से शुरू हुई। सूत्रों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि यह बातचीत मोदी-ट्रंप मुलाकात से पहले पूरी हो जाए ताकि दोनों नेताओं की बैठक सकारात्मक माहौल में हो।
यह भी पढ़ें:- Gen-Z आंदोलन में घायल, अब भारत में जिंदगी की जंग लड़ रही पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री की पत्नी
जानकारी के मुताबिक, मोदी को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में जाना था, लेकिन ट्रंप से संभावित मुलाकात की अधूरी तैयारियों के कारण उन्होंने यात्रा टाल दी। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने महासभा में हिस्सा लिया और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात भी की। ऐसे में आसियान सम्मेलन में मोदी और ट्रंप की भेंट की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं।