पीएम मोदी, शी जिनपिंग (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Visit China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने चीन का दौरा करेंगे। यहां वो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगें। 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़पों के बाद पीएम मोदी की पहली चीन यात्रा होगी।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी चीन की दो दिन की यात्रा से पहले 30 अगस्त को जापान की यात्रा पर भी जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस साल पहले आयोजित एससीओ बैठकों में शामिल होने के लिए चीन के तियानजिन गए थे।
मई 2020 में पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया था। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और चीन की ओर भी नुकसान हुआ था।
दोनों देशों के बीच चाल साल चले लंबे तनाव के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 अक्टूबर 2024 को कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने 2020 में सीमा क्षेत्रों में उत्पन्न विवादों के पूर्ण समाधान और सैनिकों की पूरी वापसी के लिए हुए समझौते का स्वागत किया। इस बैठक ने भारत-चीन संबंधों को फिर से मजबूती प्रदान की।
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इससे पहले एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन गए थे। इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दोनों देशों के बीच हालिया संबंधों के विकास के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की।
मुलाकात में जयशंकर ने वांग यी से कहा कि पिछले 9 महीनों में दोनों देशों के संबंध सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने में अच्छी प्रगति कर चुके हैं। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने एक साझा बयान भी जारी किया।
यह भी पढ़ें: US से तनातनी के बीच रूस पहुंचे NSA डोभाल, तेल खरीद को लेकर हो सकती है बड़ी डील
बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली चीन यात्रा होगी, 2020 में लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गलवान में हुई सैन्य टकराव के बाद। उस झड़प को पिछले 40 वर्षों का सबसे गंभीर सीमा संघर्ष माना गया था।