तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Narendra Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर तक तीन देशों के अत्यंत महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल हैं। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को और मजबूत कर रहा है और ग्लोबल साउथ में अपनी राजनीतिक-आर्थिक भागीदारी का विस्तार कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन का दौरा करेंगे। यह यात्रा भारत-जॉर्डन राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। दौरे के दौरान वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता भारत-जॉर्डन के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत वार्ता करेंगे।
जॉर्डन के साथ भारत का संबंध ऊर्जा, रक्षा, कौशल विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार मजबूत हो रहा है। इस यात्रा से शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद है। साथ ही, यह दोनों देशों की क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दोहराता है।
दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया की राजकीय यात्रा करेंगे। यह पीएम मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा होगी, जो इसे बेहद रणनीतिक बनाती है। वह प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से व्यापक बातचीत करेंगे जिसमें व्यापार, कृषि, प्रौद्योगिकी, रक्षा और राजनीतिक सहयोग जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे।
भारत और इथियोपिया ग्लोबल साउथ के दो महत्वपूर्ण साझेदार हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं राजनीतिक सहयोग को नई दिशा देगी। अफ्रीका महाद्वीप में भारत के बढ़ते प्रभाव और निवेश के संदर्भ में यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 से 18 दिसंबर तक ओमान का दौरा करेंगे। यह उनकी ओमान की दूसरी यात्रा है। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर हो रही यह यात्रा दोनों देशों के 70 साल पुराने राजनयिक संबंधों का महत्वपूर्ण अवसर है।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, शुरू हुआ कोर्स…रामायण-गीता पर भी होगा रिसर्च
भारत और ओमान के बीच व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों में बेहद मजबूत साझेदारी है। दिसंबर 2023 में सुल्तान की भारत यात्रा के बाद यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देगा। दोनों देशों के बीच कई नई रणनीतिक और आर्थिक परियोजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।