दो दिवसीय दौरे पर वियनतियाने जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौर पर वियनतियाने जाएंगे। लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफान्डोन ने आमंत्रित किया है। पीएम मोदी यहां 21वें ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसकी जानकारी विदेश विभाग ने दी।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफान्डोन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 अक्टूबर को लाओ PDR के वियनतियाने का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 21वें ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जिसकी मेजबानी लाओ PDR कर रहा है। जो कि ASEAN का वर्तमान अध्यक्ष है।
ये भी पढ़ें:-किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ परमाणु हमले की दी धमकी
पीयूष गाेयल कर चुके हैं दौरा
इसके पहले 20 और 21 सितंबर 2024 को वियनतियाने में 21वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भाग लिया था। इसके साथ ही गोयल ने 12वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लिया था।
भविष्य की दिशा तय करेगा
भारत इस साल एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक पूरे कर रहा है। आसियान के साथ संबंध एक्ट ईस्ट नीति और हमारे हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण का एक केंद्रीय स्तंभ हैं। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेगा और सहयोग की भविष्य की दिशा तय करेगा।
लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफान्डोन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 अक्टूबर को लाओ PDR के वियनतियाने का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 21वें ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे,… pic.twitter.com/IrBcgnfoFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, एक प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच जो क्षेत्र में रणनीतिक विश्वास का माहौल बनाने में योगदान देता है, भारत सहित ईएएस भाग लेने वाले देशों के नेताओं को क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री मोदी से दोनों शिखर सम्मेलनों के दौरान द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अमेरिका की फटकार, अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने को कहा
थाईलैण्ड के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा
बता दें कि वियनतियाने दक्षिणपूर्वी एशिया के लाओस देश की राजधानी है। यह यहां का सबसे बड़ा शहर है। यह देश के पश्चिमोत्तरी भाग में मीकोंग नदी के किनारे पर स्थित है। जो इस स्थान पर लाओस की थाईलैण्ड के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी निर्धारित करती है। वियनतियाने का नाम पाली बौद्ध भाषा की साहित्यिक अभिव्यक्ति से बना है। इसका अर्थ है राजा के चंदन के जंगलों का शहर। भारतीय शास्त्रों में वर्णित इस कीमती पेड़ को इसकी सुगंध के लिए जाना जाता है।