किम जोंग उन
सियोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण काेरिया को एक बार फिर से परमाणु हमला का दी है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि चेतावनी देते हुए कहा कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ संभावित संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। किम ने दोनों देशों पर उत्तर कोरिया को युद्ध के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप में दुश्मनी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है।
इस विषय पर उत्तर कोरिकया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को खबर दी। किम पहले भी कई बार इस तरह की धमकी दे चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किम की ये हालिया चेतावनी अमेरिका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर कोरिया द्वारा दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से दी गई है।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अमेरिका की फटकार, अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने को कहा
शत्रुओं के खिलाफ अपना सकता है अक्रामक रवैया
त्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, किम जोंग उन ने अपने नाम पर बने विश्वविद्यालय किम जोंग उन यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनल डिफेंस में सोमवार को अपने संबोधन के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया के खिलाफ सशस्त्र बलों का उपयोग करने का प्रयास किया जाता है तो उत्तर कोरिया बिना किसी हिचकिचाहट के अपने शत्रुओं के खिलाफ अपनी सारी आक्रामक क्षमताओं का उपयोग करेगा।
ये भी पढ़ें:-Hezbollah Israel War: हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर धड़ाधड़ दागी 135 मिसाइलें, तेज हुआ युद्ध
किम जोंग उन ने कहा कि इस स्थिति में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया जा सकता है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों के उपयोग का प्रयास किम सरकार के पतन का कारण बनेगा।