त्रिनिदाद के बाद अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। यह पिछले 57 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का अर्जेंटीना का पहला आधिकारिक द्विपक्षीय दौरा है। एज़ेइज़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर चर्चा करेंगे।
यह पीएम मोदी की अर्जेंटीना यात्रा का दूसरा मौका है वे इससे पहले 2018 में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे। वर्तमान यात्रा उनके पांच देशों के दौरे का तीसरा चरण है।
Aterricé en Buenos Aires para realizar una visita bilateral que se enfocará en fortalecer las relaciones con Argentina. Me entusiasma reunirme con el Presidente Javier Milei y entablar conversaciones detalladas con él.@JMilei pic.twitter.com/WBRCMT7Wxd
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के बीच रक्षा, कृषि, खनिज, तेल एवं गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
अर्जेंटीना यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अर्जेंटीना, लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है और जी20 मंच पर भी हमारा करीबी सहयोगी है। मैं राष्ट्रपति माइली से दोबारा मिलने को लेकर उत्साहित हूं। हमारी बातचीत में कृषि, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, तकनीक और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने पर विशेष जोर रहेगा।”
यह यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गहरा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। दोनों देशों के बीच व्यापार, तकनीक, रक्षा और ऊर्जा जैसे अनेक क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। दौरे के दौरान लिथियम पर भी वार्ता होने की प्रबल संभावना है, क्योंकि भारत इस महत्वपूर्ण खनिज के मामले में चीन पर अपनी निर्भरता को घटाना चाहता है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की भूमिका को भी और सशक्त बनाएगी।
कीव पर तबाही! 550 ड्रोन-11 मिसाइल, ट्रंप-पुतिन की बात के बाद यूक्रेन पर बरसी आग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना जाने से पहले त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा किया, जहां भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस यात्रा के दौरान उन्हें कैरेबियाई देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया, जो पहली बार किसी विदेशी नेता को प्रदान किया गया है। अर्जेंटीना यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील पहुंचेंगे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एक औपचारिक राजकीय यात्रा पर भी रहेंगे। उनकी इस अंतरराष्ट्रीय यात्रा का अंतिम पड़ाव नामीबिया होगा।