ट्रंप की रैली में सुरक्षा का उल्लंघन करने वाला शख्स
पेंसिल्वेनिया: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक बार फिर से सुरक्षा में सेंध देखने काे मिली। पेंसिल्वेनिया के जॉन्सटाउन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की रैली में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति के मीडिया गैलरी में घुसने के बाद एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन देखा गया। हालांकि, उस व्यक्ति को तुरंत पुलिस ने घेर लिया और टेसर से उसे काबू में कर लिया गया।
ये भी पढ़ेंः-पूर्व अमेरिकी NSA का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप, बताया- आतंकवादी समूहों के साथ ISI की है मिलीभगत
A Deranged Democrat tried to breach the security at Trump’s rally in Johnstown, Pennsylvania.
Police responded In a matter of seconds the man was stopped, secured, and REMOVED!
Just over 2 months ago Trump was shot in butler , PA
Does the Secret Service exist at all??? pic.twitter.com/RLxQlOQO0b
— Chuckyfamous! (@Nem_Famous) August 31, 2024
ये घटना पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान ट्रंप की हत्या के प्रयास के कुछ सप्ताह बाद हुई है। इससे पहले की घटना में ट्रंप के कान के पास से गोली निकल गई थी, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक कार्यक्रमों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
क्या-क्या हुआ रैली में
पेंसिलवेनिया में शुक्रवार को ट्रंप की रैली का आयाेजन था। इस बीच एक शख्स मीडिया क्षेत्र के चारों ओर साइकिल रैक के ऊपर से कूद गया और मंच पर चढ़ने लगा, जहां टेलीविजन रिपोर्टर और कैमरे खड़े थे। उसके पास मौजूद लोगों ने उसे नीचे खींचने की कोशिश की और जल्द ही पुलिस अधिकारी भी उनके साथ आ गए। उसे तुरंत नीचे उतारा गया और टेजर से काबू में किया गया, फिर उसे बाहर ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः-ट्रंप पर हुए हमले में FBI का बड़ा खुलासा, लंबे से समय से जान से मारने की फिराक में था हमलावर
मामले की जांच जारी
कुछ मिनट बाद ही भीड़ में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को हथकड़ी लगाई गई और उसे कार्यक्रम के दौरान मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसे दूर-दराज़ के समूह ‘मॉम्स फ़ॉर लिबर्टी’ द्वारा आयोजित किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रारंभिक सुरक्षा उल्लंघन की घटना से संबंधित था या नहीं।