सांकेतिक तस्वीर
Paris Air Traffic Controllers: फ्रांस की राजधानी पेरिस से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पेरिस से कोर्सिका जा रहे विमान में बैठे लोगों की जान समय अटक गई जब विमान की लैडिंग से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ATC) में तैनात एकलौता कर्मचारी सो गया। इसके चलते विमान को करीब 18 मिनट तक हवा में चक्कर काटना पड़ा। तब जाकर कहीं विमान को लैंडिंग हो पाई। घटना एजाक्सियो हवाई अड्डे की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि एजाक्सियो एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के लिए जरूरी व्यवस्था नहीं हो पाई, क्योंकि कंट्रोल टावर में मौजूद अकेला अधिकारी सो गया था। दरअसल, फ्लाइट अपने निर्धारित समय से एक घंटा देर से पहुंची थी, और उसी दौरान कंट्रोलर को नींद आ गई। चूंकि वह अपनी शिफ्ट में अकेला था, उसे जगाने वाला कोई नहीं था।
इस दौरान, विमान के पायलट को 2,400 मीटर लंबे रनवे पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई, जिससे वह हवाई अड्डे के आसपास मंडराता रहा। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और अन्य स्टाफ कंट्रोल टावर से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे। बाद में, पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ ने टावर में जाकर कंट्रोलर को जगाया।
विमान के कप्तान ने इस घटना को अपने करियर का अभूतपूर्व अनुभव बताया। उन्होंने कहा, “अपने दशकों लंबे करियर में मैंने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। हालांकि स्थिति तनावपूर्ण हो सकती थी, लेकिन सभी यात्री शांत रहे और कई ने इस अनुभव में मजाक भी ढूंढ लिया।”
घटना के बाद एविएशन अथॉरिटी ने जांच शुरू कर दी है। कंट्रोलर के शराब परीक्षण की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, लेकिन उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Nepal Violence: PM की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते थे ओली, सेना प्रमुख के इस वादे के करना पड़ा था रिजाइन
बता दें, इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है जब किसी कंट्रोलर को ड्यूटी के दौरान सोते पाया गया हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कर्न्स हवाई अड्डे पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक कंट्रोलर लगातार सात रात की शिफ्टों के बाद थकावट के कारण सो गया था। हालांकि उस वक्त कोई विमान हवाई अड्डे पर मौजूद नहीं था।