पाकिस्तानी सीनेटर ने खोली शहबाज शरीफ की पोल
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में सैन्य कार्रवाई करके आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था।
भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी ड्रोन्स और मिसाइल से भारत के कई इलाकों में हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सारे हमलों को नाकाम कर दिया था।
इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया और पूरी तरीके से तबाह कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान बेशर्मी से बार-बार भारत की सैन्य कार्रवाई को झूठ बता रहा था, लेकिन भारत ने इसके सारे सबूत पेश किए। अब पाकिस्तान से भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां उन्होंने खुद हमले की बात कबूल की है।
इस बीच पाकिस्तान के एक सीनेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना न केवल पाकिस्तान के अंदर घुसी, बल्कि पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाकर तबाह भी किया है।
“भारत चकलाला एयरबेस तक आके ठोक गया
हमारा आर्मी GHQ इसके पास में ही था
कोई ये नहीं पूछ रहा कि भारत इतना अंदर तक कैसे आ गया” पाकिस्तान की पोल खोल दी इस सीनेटर ने 😂 pic.twitter.com/iZ7mJzpqfp — Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) May 22, 2025
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सीनेटर ने कहा कि भारत चकलाला एयरबेस तक आके ठोक गया, हमारा आर्मी GHQ इसके पास में ही था। कोई यह नहीं पूछ रहा कि भारत इतना अंदर तक कैसे आ गया।”
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद पीएम मोदी ने कई बार जिक्र किया था कि आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकनी पड़ेगी।
‘सारे कुख्यात आतंकी…’, नीदरलैंड में जयशंकर ने खोल दी पाक की पोल, बोले- भुगतने होंगे भयावह परिणाम
इससे पहले मंगलवार को भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान एंबेसी में अधिकारियों की संख्या कम करने को लेकर सरकार पहले ही ठोस कदम उठा चुकी है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक और पाकिस्तानी अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। भारत की ओर से इस पाक अधिकारी को अपने आधिकारिक दर्जे के अनुसार कार्य न करने का आरोप लगाते हुए सरकार ने 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया।