पाकिस्तान में दहशत का तांडव, सांकेतिक फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Pakistan Sindh Bus Attack: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बार फिर अज्ञात बंदूकधारियों का खौफ देखने को मिला है। हथियारों से लैस बदमाशों ने बस में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाते हुए कम से कम 18 लोगों का अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात सिंध प्रांत के घोटाकी इलाके के पास हुई। बस सिंध से होते हुए क्वेटा की ओर जा रही थी। देर रात सिंध और पंजाब की सीमा के पास हाईवे लिंक रोड पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक बस को रोक लिया। हमलावरों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे बस चालक और कुछ यात्री घायल हो गए। इसके बाद हथियारों के बल पर उन्होंने यात्रियों को बस से नीचे उतरने के लिए मजबूर किया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों की संख्या करीब 20 थी और सभी के चेहरे ढके हुए थे। जियो न्यूज से बात करते हुए बस में मौजूद एक महिला यात्री ने बताया कि बंदूकधारियों ने केवल पुरुष यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा जबकि महिला यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। महिला के अनुसार, हमलावर अपने साथ कई यात्रियों को जबरन ले गए और फिर मौके से फरार हो गए।
अपहरण की इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। सिंध के गृह मंत्री के प्रवक्ता जिया उल हसन लांझर ने इस वारदात को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने बताया कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा करीब 30 यात्री सवार थे। जिनमें से 18 लोगों का अपहरण किया गया है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- India-Jordan व्यापार 5 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य… पीएम मोदी ने किंग अब्दुल्ला से की मुलाकात
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों का आतंक कोई नई बात नहीं है। इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां हथियारबंद समूहों ने सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बनाया है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की कमजोर स्थिति को उजागर करती हैं।