पाकिस्तान मॉल में आग, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Mall Fire News In Hindi: पाकिस्तान में ऊंची इमारतों की अग्नि सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाला सच सामने आया है। रावलपिंडी जिले में मौजूद 160 से अधिक ऊंची इमारतों में से सिर्फ एक इमारत ही सरकारी अग्नि सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह खरी उतरती है। यह खुलासा स्थानीय मीडिया और डॉन अखबार की रिपोर्ट में किया गया है।
यह सर्वे कराची के गुल प्लाजा मॉल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद कराया गया, जिसमें अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद मरियम नवाज, मुख्यमंत्री पंजाब, ने ऊंची इमारतों का तत्काल सर्वे कराने और फायर हाइड्रेंट व अन्य सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के संवेदनशील इलाकों को दोबारा चिन्हित कर विश्लेषण किया गया है और संबंधित विभागों को अग्नि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि रावलपिंडी के एक व्यावसायिक मॉल के पास स्थित इमारत ही ऐसी है जहां फायर हाइड्रेंट, आपातकालीन निकास मार्ग, फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्शन और स्प्रिंकलर सिस्टम पूरी तरह कार्यरत हैं। इस इमारत में एक प्रशिक्षित आपातकालीन टीम भी तैनात है जो किसी भी कॉल पर एक मिनट के भीतर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सक्षम है।
इस पूरे मामले पर रेस्क्यू 1122 रावलपिंडी के जिला आपातकालीन अधिकारी सिबगत उल्लाह ने बताया कि जिले में 19 फायर वाहन और 300 से अधिक प्रशिक्षित दमकलकर्मी मौजूद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार ऊंची इमारतों में आपात सीढ़ियां, बाहरी व आंतरिक फायर हाइड्रेंट, अतिक्रमण-मुक्त रास्ते, फायर एक्सटिंग्विशर, अलार्म सिस्टम, स्प्रिंकलर और नियमित फायर ड्रिल अनिवार्य हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘पीला चेहरा, पीले बाल वाला…’, ट्रंप के 800 फांसी रोकने के दावे पर भड़का ईरान, दी विनाशकारी सैन्य धमकी
उन्होंने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर 127 इमारतों को पहला नोटिस जारी किया गया, जिनमें से 82 को दूसरा और 16 को तीसरा नोटिस भेजा गया है। तीसरे नोटिस के बाद भी अनुपालन न होने पर इमारत सील करने की सिफारिश की जाएगी। उधर, गुल प्लाजा अग्निकांड में तलाश अभियान सातवें दिन भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, अब भी 77 लोग लापता हैं और यह कराची के पिछले 10 वर्षों की सबसे भयावह आग की घटनाओं में से एक मानी जा रही है।