पाकिस्तान मे हादसे का शिकार हुआ ट्रक, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan News In Hindi: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार, 17 जनवरी 2026 की सुबह एक भयावह हादसे के साथ शुरू हुई। घने कोहरे की चादर ने सड़कों पर मौत का जाल बिछा दिया, जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के 14 सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह हृदयविदारक घटना सरगोधा जिले के कोट मोमिन क्षेत्र में हुई, जो प्रांतीय राजधानी लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे का शिकार हुआ परिवार इस्लामाबाद से फैसलाबाद की ओर जा रहा था। वे अपने किसी करीबी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे। ट्रक में कुल 23 यात्री सवार थे। यात्रा के दौरान मोटरवे पर कोहरा इतना अधिक था कि प्रशासन ने उसे यातायात के लिए बंद कर दिया था। इसके बाद चालक ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक स्थानीय मार्ग चुना।
जब ट्रक कोट मोमिन तहसील के गलापुर पुल पर पहुंचा, तो कोहरे के कारण दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई। खराब दृश्यता के चलते ड्राइवर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे पुल से नीचे सूखी नहर में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज रेस्क्यू 1122 की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि मृतकों में 6 मासूम बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप की जिद पर भड़का लोगों का गुस्सा, डेनमार्क से नूक तक सड़कों पर हजारों लोग; दूतावास को घेरने की तैयारी
इस दर्दनाक हादसे में 9 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोट मोमिन के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ट्रक के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पाकिस्तान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या यह घटना केवल प्राकृतिक कोहरे का परिणाम थी या इसमें ड्राइवर की लापरवाही शामिल थी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सर्दियों के मौसम में इस क्षेत्र में कोहरा इतना घना होता है कि पुलों और सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। वर्तमान में पूरे पंजाब प्रांत में कोहरे का प्रकोप जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित है। अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करें।