इमरान खान पर संकट बढ़ा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Imran Khan News: पाकिस्तान की राजनीति इस समय फिर से भारी उठापटक के दौर से गुजर रही है। सत्ता, सेना और सियासी दबाव के बीच पुराना संघर्ष इमरान खान बनाम पाकिस्तान मिलिट्री अब एक निर्णायक चरण में प्रवेश करता दिख रहा है।
इस बार तस्वीर इसलिए और गंभीर है क्योंकि पूर्व इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख फैज हमीद जिन्हें एक समय इमरान खान का सबसे भरोसेमंद सैन्य अधिकारी माना जाता था अब कथित तौर पर उनके खिलाफ गवाही देने की तैयारी कर रहे हैं।
इमरान खान, जो पहले से ही कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं और जेल में बंद हैं सैन्य दबाव के बीच लगभग घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का इमरान पर ‘चोकहोल्ड’ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में फैज हमीद की संभावित गवाही सत्ता समीकरणों को पूरी तरह पलट सकती है। अगर गवाही इमरान के खिलाफ जाती है, तो मामला देशद्रोह तक पहुंच सकता है जिसकी सजा पाकिस्तान में उम्रकैद से लेकर मौत तक हो सकती है।
फैज हमीद खुद अभी मुश्किलों में हैं। गुरुवार को एक Field General Court Martial ने उन्हें चार आरोपों में दोषी ठहराते हुए 14 साल की सजा सुनाई है। इन आरोपों में राजनीतिक गतिविधियों में दखल देना भी शामिल है। इसी बीच एक टीवी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री फैसल वावदा ने दावा किया कि हमीद अब इमरान खान के खिलाफ गवाही देंगे। यह दावा ऐसे समय आया है जब 9 मई 2023 के हमलों को लेकर पहले से ही इमरान पर गंभीर आरोप हैं।
उसी कार्यक्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 9 मई के हमले इमरान खान और फैज हमीद की जॉइंट प्लानिंग का नतीजा थे। इस बयान ने पाकिस्तान की राजनीति और सेना के बीच तनाव को दोबारा चरम पर पहुंचा दिया है।
9 मई 2023 की घटनाएं इमरान खान की राजनीति के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुईं। उनके समर्थकों ने लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमला किया जबकि रावलपिंडी में जनरल हेडक्वॉर्टर्स (GHQ) के बाहर भी बवाल हुआ। सेना का दावा है कि यह सिर्फ विरोध प्रदर्शन नहीं था बल्कि सेना प्रमुख असीम मुनीर की नियुक्ति को कमजोर करने की सोची-समझी साजिश थी।
यह भी पढ़ें:- नेपाल का सबसे महंगा आंदोलन! ‘Gen Z’ प्रोटेस्ट की रिपोर्ट जारी, 85 अरब का नुकसान; कई लोगों की मौत
ख्वाजा आसिफ ने साफ कहा कि इमरान अकेले यह सब नहीं कर सकते थे। उनके अनुसार इसके पीछे फैज हमीद की प्लानिंग और इनपुट था। अब जब हमीद खुद सजा पा चुके हैं और सैन्य दवाब में हैं ऐसे में उनका इमरान के खिलाफ मुड़ना पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा भूकंप ला सकता है।