शहबाज शरीफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर पर सहमति बनने के बाद से सीमा पर शांति देखने को मिल रही है। हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, और यह कहना भी सही है कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”। पाकिस्तान का रवैया कुछ ऐसा ही है, जो भारत से मुंह की खाने के बाद खुद की जीत का जश्न माने की तैयारी कर रहा है।
दरअसल, भारत की ओर से हर हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद, पाकिस्तान इस बात को मानने को तैयार नहीं कि भारत ने उसकी हालत खराब की है। इस नाम भर की “जीत” के जश्न में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यौम-ए-तशक्कुर मनाने की घोषणा की है।
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की जीत का यह दिन अल्लाह का शुक्रिया अदा करने, सशस्त्र बलों को सलाम करने और देश की एकता की सराहना करने के लिए मनाया जाएगा।
इतना ही नहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित करते हुए एक बार फिर भारत पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पेशावर एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, हालांकि पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे मार गिराया है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है, उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी।
वहीं, सच्चाई देखी जाए तो सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान ने किया था। कश्मीर के सीमा रेखा की तरफ बीती रात एक बार फिर गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि, भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है और पाकिस्तान को जबरदस्त जवाब देने के लिए भी तैयार है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले हमले के बाद शनिवार शाम 5 बजे युद्ध विराम का ऐलान किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की मध्यस्थता की।
Bangladesh: बांग्लादेश में बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल, अवामी लीग पर आतंकवाद कानून के तहत लगा प्रतिबंध
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जिसका बदला लेते हुए भारत ने 15 दिन बाद 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। लेकिन, इसके बाद से ही पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।