पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर हमला (सोर्स- वीडियो)
Blast In Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर में दो जगहों पर धमाके हुए हैं। जिनमें कई लोगों के मारे जाने की ख़बर सामने आ रही है। वहीं, जानकारी यह भी है कि पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी भी जारी है।
सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक, इन धमाकों में तीन आतंकियों की जान भी चली गई है। वहीं हमले के बाद पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आतंकी हमले के कई वीडियोज भी सामने आए हैं।
🚨 Flash News 🇵🇰 🪖 💥 Two major blasts reportedly occurred in Peshawar, followed by a rebel attack on the FC headquarters. Exchange of fire continues… More details awaited… pic.twitter.com/md35syXFbh — OsintTV 📺 (@OsintTV) November 24, 2025
कैपिटल पुलिस ऑफिसर डॉ. मियां सईद अहमद ने बताया है कि FC हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है। सिक्योरिटी पर्सनल्स आतंकियों को जवाब दे रहे हैं और इलाके को घेर लिया गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह हमला एक सुसाइड बॉम्बर ने किया, जिसने हेडक्वार्टर गेट पर खुद को उड़ा लिया। धमाके के तुरंत बाद गोलियों की आवाज सुनी गई।
🚨A powerful explosion has rocked Peshawar.Initial reports say a blast occurred at the main gate of the FC Headquarters, followed by heavy gunfire.Intense firing is still being heard in the area after the explosion pic.twitter.com/6huyDLU1O3 — Talha Khan (@TalhaKhanTRT) November 24, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया जबकि दो अन्य आतंकवादी मारे गए हैं और बाकी की तलाश जारी है। सिक्योरिटी फोर्स पूरे कॉम्प्लेक्स की तलाशी ले रही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हमले बढ़ रहे हैं।
Major attack ongoing on Pakistani Forces at the FC HQs in Peshawar, Khyber Pakhtunkhwa. Sound of two powerful explosions heard, while intense gunfire continues. Suicide bombing likely on the Pakistani forces. More details on casualties awaited inside Peshawar Cantt pic.twitter.com/48jjOrd9lm — Raj anand (@Rajanand7654) November 24, 2025
यह भी पढ़ें: यूरोप बना आतंकियों का नया टारगेट… हमास का सीक्रेट टेरर नेटवर्क उजागर, मोसाद का बड़ा खुलासा
नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सरकार के साथ सीजफायर तोड़ा और सिक्योरिटी फोर्स के साथ-साथ पुलिस और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों पर हमला करने की धमकी दी। तब से देश में ऐसी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।
जिस फेडरल कांस्टिब्युलरी के हेडक्वार्टर पर अटैक हुआ है, वह एक पैरामिलिटरी फोर्स है। जो कि पुलिस और सेना के बीच एक अर्द्धसैनिक इकाई की तरह काम करत है। इंटरनल सिक्योरिटी, दंगे और आतंकवाद से निपटना इसका मुख्य काम है। सीमांत इलाकों में गश्त और जरूरत पड़ने पर ये सेना को मदद भी पहुंचाती है। FC का एक हिस्सा खैबर पख्तूनख्वा और दूसरा बलूचिस्तान के इलाके में एक्टिव रहता है।