पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर हमला, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Pakistan Launches Airstrikes on Afghanistan: पिछले कुछ दिनों से भारत-आसपास की सीमाओं की तरह ही पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। एक ओर दोनों देशों ने 48 घंटे की अस्थायी युद्धविराम (ceasefire) की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान द्वारा सीमापार एयरस्ट्राइक के आरोपों ने इस युद्धविराम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तालिबान ने कहा कि इस्लामाबाद ने डूरंड रेखा से लगे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए हैं। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम “टूट” गया है।
टोलोन्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित अरगुन और बरमल जिलों के कई घर शामिल हुए। इस हमले में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वाले में क्लब लेवल का अफगानिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये हमले ऐसे दिन हुए हैं जब एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुका है, जबकि अफगा न प्रतिनिधिमंडल के शनिवार को उनके साथ शामिल होने की उम्मीद थी।
11 अक्टूबर को अफगान सेना द्वारा कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला करने के बाद शुरू हुई झड़पों में दोनों पक्षों के कई लोगों की जान चली गई है। तालिबान अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है, जबकि पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने 23 सैनिक खोए हैं, लेकिन 200 से ज़्यादा “तालिबान और उससे जुड़े आतंकवादी” मारे गए हैं।
स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक सैन्य शिविर पर हुए आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को मीर अली स्थित खादी सैन्य शिविर की चारदीवारी में घुसा दिया और दो अन्य हमलावरों ने शिविर पर धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें गोली मार दी गई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसकी खालिद बिन वलीद आत्मघाती इकाई और तहरीक तालिबान गुलबहादुर ने हमलों को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: अपनों ने ही खोदी ट्रंप की कब्र…H-1B वीजा फीस बढ़ा तो भड़के व्यापारी, ठोक दिया केस
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और अफगान तालिबान प्रशासन ने बुधवार शाम 6 बजे (पाकिस्तान मानक समय) से 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमति जताई है। यह युद्धविराम कई दिनों से चल रही भीषण हवाई और जमीनी लड़ाई के बाद शुरू होगा, जिसमें अस्थिर सीमा पर एक दर्जन से ज़्यादा नागरिक मारे गए थे और लगभग 100 घायल हुए थे।