पाकिस्तानी सेना ने ढेर किए 3 टेररिस्ट, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Attacks: तुर्की के इस्तांबुल में अफगानिस्तान के साथ चल रही शांति वार्ता के दूसरे दौर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन हमला करने की कोशिश की।
नॉर्थ वजीरिस्तान जिले के झल्लार इलाके में आत्मघाती धमाका करने की तैयारी में जुटे आतंकियों को पाकिस्तान की सेना ने समय रहते घेर लिया। खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया और हमले की कोशिश विफल कर दी।
24 अक्टूबर को पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में 5 आतंकी घायल हुए जो बाद में मौके से भागने में सफल रहे। यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ये आतंकी लक्की मरवात जिले के वांडा शेख अल्लाह इलाके में छिपे हुए थे और किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। हालांकि, सेना की सतर्कता के चलते उनकी साजिश नाकाम हो गई और जवानों ने उन्हें कार्रवाई के दौरान ही ढेर कर दिया।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के झल्लार इलाके में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (फितना अल-खवारिज) के आतंकवादी आत्मघाती हमला करने की तैयारी में हैं। इसके बाद सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया, उनके आत्मघाती हमले के लिए तैयार किए जा रहे वाहन को नष्ट कर दिया और मुठभेड़ में सभी आतंकियों को मार गिराया।
पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में खतरनाक तेजी देखी जा रही है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे इलाकों में। इन हमलों का मुख्य निशाना पुलिस, सुरक्षा बल और सरकारी ठिकाने बने हुए हैं। 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा सरकार के साथ हुआ युद्धविराम समझौता तोड़ने के बाद हिंसा में भारी उछाल आया है।
यह भी पढ़ें:- नहीं बाज आ रहा PAK, नौसेना प्रमुख ने किया विवादित सिर क्रीक का दौरा, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी ने कहा कि प्रांत में आतंकवाद की वापसी केंद्र सरकार की नीतिगत असफलता का नतीजा है। वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने सैन्य अभियानों का विरोध जताया है, उनका कहना है कि ऐसे अभियानों से आम लोगों का विस्थापन और तकलीफें बढ़ती हैं।