इमरान खान
इस्लामाबाद: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग पर पंजाब प्रांत में चुनावी विवादों को निपटाने के लिए लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित न्यायाधिकरणों को बदलने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता बैरिस्टर सलमान अकरम रजा ने रविवार को कहा कि पंजाब में लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) के मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित चुनाव न्यायाधिकरणों को काम करने की अनुमति नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें:-एंटनी ब्लिंकन के तेल अवीव पहुंचते ही इजरायल ने दिखाया ट्रेलर, गाजा पर बोला हमला, 24 लोगों की मौत
चुनाव में हुआ धांधली
हालांकि, अन्य प्रांतों में चुनाव न्यायाधिकरण संबंधित मुख्य न्यायाधीशों द्वारा प्रदान की गई सूची के अनुसार काम कर रहे हैं। रजा ने संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग आठ फरवरी के आम चुनावों को नहीं भूल सकते, जिसमें बहुत धांधली हुई है।
ये भी पढ़ें:–जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति पहुंचे नई दिल्ली, 19th CII भारत-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव में किए शिरकत
क्या हुआ चुनाव में
खान की पीटीआई द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने चुनाव में 92 से कम सीटे जीती थीं, जो नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो की पीपीपी से ज्यादा हैं। पीएमएल-एन और पीपीपी ने चार अन्य छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव बाद गठबंधन किया और खान की पार्टी को सरकार बनाने का मौका नहीं दिया।