Nadia Khan, Dharmendra And Sunny Deol (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Nadia Khan Dharmendra Phone Call: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्मों में अक्सर भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव और देशभक्ति के नारों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म ‘गदर’ के दौरान तो उनके एंटी-पाकिस्तान नारों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान (Nadia Khan) भी इन नारों से नाराज़ थीं, और उन्होंने एक बार सीधे धर्मेंद्र से इसकी शिकायत कर दी थी, जिसके बाद उन्हें एक मजेदार जवाब मिला था।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नादिया खान ने हिंदी सिनेमा के लीजेंड धर्मेंद्र से हुई अपनी बातचीत का दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
नादिया खान ने बताया कि जब उनकी कॉल पर धर्मेंद्र से बातचीत हुई तो शुरू में तो उन्होंने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया।
बातचीत की शुरुआत: नादिया ने कॉल पर उन्हें बताया कि वह पाकिस्तान से बात कर रही हैं और उनसे मिलना चाहती हैं। धर्मेंद्र ने शुरू में कहा कि वह किसी को नहीं जानते।
पहचान: बाद में जब नादिया ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान हैं, तब धर्मेंद्र को एहसास हुआ कि वह सही व्यक्ति से बात कर रही हैं, और उन्होंने उनसे मिलने की हामी भर दी।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन की इमेज खराब करने के मिल रहे हैं 5 लाख रुपए, इन्फ्लुएंसर ने सुना दी कॉल रिकॉर्डिंग
धर्मेंद्र से मिलने की बात पक्की होने के बाद, नादिया खान ने तुरंत अपने मन की बात कह दी और सनी देओल की शिकायत लगा दी।
शिकायत: नादिया ने धर्मेंद्र से शिकायत करते हुए कहा कि, “आपके बेटे (सनी देओल) फिल्मों में पाकिस्तान के खिलाफ इतने नारे क्यों लगाते हैं? हमें यह सब सुनकर अच्छा नहीं लगता।”
एंटी-पाकिस्तान डायलॉग्स: वह सनी देओल के उन मशहूर डायलॉग्स और नारों से नाराज़ थीं, जो अक्सर उनकी फिल्मों, खासकर ‘गदर’ में देखने को मिलते हैं।
नादिया खान की यह शिकायत सुनकर धर्मेंद्र ने जो जवाब दिया, वह न केवल मजेदार था, बल्कि दोनों देशों के बीच प्यार और दोस्ती का संदेश भी देता था।
धर्मेंद्र का रिएक्शन: धर्मेंद्र ने हंसते हुए नादिया से कहा, “अरे! वह तो पागल है, तुम उसकी बात को दिल पर मत लो।”
प्यार का संदेश: धर्मेंद्र ने नादिया से कहा कि दोनों देशों के बीच प्यार और दोस्ती होनी चाहिए, और फिल्मों की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
नादिया खान ने बताया कि धर्मेंद्र की इस बात ने उनका दिल जीत लिया और उन्हें इस बात की ख़ुशी हुई कि भले ही फिल्मी पर्दे पर टकराव हो, लेकिन असल जिंदगी में दोनों तरफ के कलाकारों के दिल में एक-दूसरे के लिए सम्मान और स्नेह है।