पाक में भारी बारिश से मचा हाहाकार, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मॉनसून बारिश ने गंभीर तबाही मचाई है। शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत के साथ बीते 48 घंटों में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 71 तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने बताया कि 25 जून से अब तक कुल 123 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 462 लोग घायल हुए हैं। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं। पिछले दो दिनों में ही बारिश से जुड़ी घटनाओं में 71 मौतें दर्ज की गई हैं।
शुक्रवार को लाहौर और चिनिओट में तीन-तीन लोगों की मौत हुई, जबकि ओकारा में दो और चकवाल तथा सरगोधा में एक-एक व्यक्ति की जान गई। चकवाल में दो लोग तेज पानी की धाराओं में बह गए थे, जिनके शव शुक्रवार को बरामद किए गए। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की मौत भारी बारिश के कारण छत गिरने से मलबे में दबकर हुई। चकवाल उन इलाकों में शामिल है, जिन्हें बीते तीन दिनों में सबसे ज्यादा बारिश का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) ने 20 जुलाई से फिर से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने आगामी 24 घंटों में कालाबाग और चश्मा क्षेत्रों में सिंधु नदी में ऊंचे स्तर की बाढ़ आने की चेतावनी दी है। प्रशासन को अलर्ट रहने और जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढे़ें:- ट्रंप के दावे की निकल गई हवा, ब्रिक्स देशों ने दिखाई दमदार एकजुटता
बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं। पीडीएमए के महानिदेशक इरफान अली काठिया ने बताया कि पोथोहार क्षेत्र में अब तक 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें झेलम से 398, चकवाल से 209 और रावलपिंडी से 450 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता फारूक अहमद ने जानकारी दी कि चकवाल में मूसलधार बारिश के चलते हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले तीन दिनों में रिकॉर्डतोड़ बारिश के कारण यह जिला सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में गिना जा रहा है। ऐसे में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ शनिवार को हालात का जायजा लेने के लिए जिले का दौरा कर सकती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)