पेशावर एयरपोर्ट के पास आसमान में ड्रोन देखे गए (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद सीमा पर फिर से तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ एलओसी पर फायरिंग की, बल्कि उसके एयरस्पेस में ड्रोन भी भेजे। पेशावर में एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए एक ड्रोन को गिराने का दावा किया गया है। इसके बाद PoK के कई शहरों में सुरक्षा कारणों से बिजली काट दी गई है और सेना की गश्त तेज कर दी गई है। हालात को देखते हुए सीमा पार के इलाकों में दहशत का माहौल है।
दूसरी ओर, शाम को पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ युद्धविराम की घोषणा की गई थी। एक उप-प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की थी और दावा किया था कि यह कदम शांति के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस समझौते में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों के योगदान के लिए आभार जताया और दक्षिण एशिया में स्थायीत्व की उम्मीद जताई।
ड्रोन से मचा हड़कंप चारो तरफ फायरिंग की आवाजें
पेशावर एयरपोर्ट के पास आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद वहां अलर्ट घोषित कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने एंटी एयरक्राफ्ट गन से हुई फायरिंग की आवाजें सुनीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रोन वास्तव में किसने उड़ाया था।
ब्लैकआउट और गश्त से लोगों में डर का माहौल
PoK के कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित हवाई हमले से बचाव किया जा सके। साथ ही सेना की गश्त बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान ने भारत पर एलओसी पर बगैर उकसावे के फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इसका मजबूती से जवाब दे रहा है।
पाकिस्तान ने यह दावा किया है कि भारत ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने पेशावर एयरपोर्ट के पास भारतीय ड्रोन को मार गिराया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पेशावर में एक ड्रोन देखा गया, जिसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया। कुछ लोगों ने एंटी-एयरक्राफ्ट गन से फायरिंग की आवाज सुनी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ड्रोन कौन उड़ा रहा था।