आसिम मुनीर (फोटो-सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: जब पाकिस्तान की आम जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है और शहबाज शरीफ सरकार कभी IMF तो कभी चीन जैसे देशों से मदद की गुहार लगा रही है, ऐसे समय में पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर शानो-शौकत भरी जिंदगी जीते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुनीर 20 से 24 जुलाई तक श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे, लेकिन ये दौरा एक राजनयिक मिशन से ज्यादा टैक्सपेयर्स के पैसों पर एक रॉयल वेकेशन जैसा प्रतीत हो रहा है।
मुनीर का आने वाला श्रीलंका दौरा काफी भव्य और शानो-शौकत से भरपूर होने वाला है। वे इस विदेश यात्रा पर खास एयरक्राफ्ट से रवाना होंगे और श्रीलंका में उन्हें बाइक एस्कॉर्ट्स की सुरक्षा और स्टाइल में घुमाया जाएगा। इस दौरान वे कई लग्जरी शहरों का दौरा करेंगे और पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि वो सड़क मार्ग से नहीं, बल्कि हेलिकॉप्टर्स से सफर करेंगे। सिगिरिया रॉक किला और एडम्स पीक जैसे लोकप्रिय स्थलों तक उनकी यात्रा हेलिकॉप्टर से तय होगी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान इस वक्त भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश पर 133 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी कर्ज है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। आम जनता को सस्ती दर पर मिलने वाला आटा तक नहीं मिल रहा। ऐसे में सेना प्रमुख की यह आलीशान विदेश यात्रा आलोचना का कारण बनना लाजमी है।
यह भी पढे़ें:- फायरिंग के बाद SJF की कपिल को धमकी, वीडियो में PM मोदी का भी जिक्र; मचा हड़कंप
ऐसा अनुमान है कि मुनीर इस दौरे के दौरान कोलंबो के सबसे आलीशान फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे। विडंबना ये है कि जो पाकिस्तान आर्थिक तंगी के चलते अपने मंत्रियों के विदेश दौरों पर पाबंदी लगाता है, वहीं अपने आर्मी चीफ की विदेशी यात्राओं पर खुलकर खर्च कर रहा है।
पाकिस्तान सरकार ने देश की आर्थिक हालत को देखते हुए अपने कैबिनेट मंत्रियों के विदेशी दौरों पर पाबंदी लगा दी है। अब मंत्री न तो लग्जरी होटलों में ठहर सकेंगे और न ही अनावश्यक खर्च कर सकेंगे। मगर ये सख्त नियम सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर लागू नहीं होते, जिन्हें पाकिस्तान की सत्ता का असली संचालक माना जाता है।
मुनीर के शानो-शौकत वाले विदेश दौरे उस आम पाकिस्तानी जनता के घावों पर नमक छिड़कने जैसे हैं, जो पहले ही महंगाई और आर्थिक संकट से जूझ रही है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस तरह का भव्य दौरा किया हो। इससे पहले भी उनके कई विदेशी दौरों को लेकर देश में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। एक बार जब वे अमेरिका में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए थे, तो उनके मॉल्स में शॉपिंग करने की खबरें सामने आई थीं। इस पर सोशल मीडिया पर आम लोगों ने जमकर नाराज़गी जताई थी।