भारतीय सीमा के पास पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन टेस्ट किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asim Munir Visit Bahawalpur Airbase: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने बहावलपुर में भारतीय सीमा के पास सैन्य ड्रोन का परीक्षण किया। बहावलपुर भारत की सीमा से लगभग 70-80 किलोमीटर दूर स्थित है और यह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से संवेदनशील माना जाता रहा है। यह दौरा खास इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने इसी क्षेत्र में गंभीर हमले किए थे।
गुरुवार को हुए इस ड्रोन परीक्षण और फील्ड विजिट के दौरान आसिम मुनीर ने पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों और बहुविस्तृत (मल्टी-डोमेन) युद्ध की क्षमताओं का जायजा लिया। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बयान जारी करते हुए कहा कि आसिम मुनीर ने बहावलपुर गेरिसन का दौरा किया और ऑपरेशनल, प्रशिक्षण और प्रशासनिक मामलों की समीक्षा की।
आसिम मुनीर ने विशेष रूप से मल्टी-डोमेन युद्ध की तैयारियों पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने खैरपुर तमेवाली में आयोजित हाई-इंटेंसिटी फील्ड एक्सरसाइज “स्टेडफास्ट रिजॉल्व” का भी निरीक्षण किया। इस अभ्यास में मानवरहित हवाई सिस्टम, उन्नत निगरानी तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण और आधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का समन्वित इस्तेमाल किया गया।
🇵🇰 Pakistan Army’s Leadership Reviews Multi-Domain Readiness in Bahawalpur Pakistan Army’s Chief of Army Staff & Chief of Defence Forces (COAS & CDF), Field Marshal Syed Asim Munir, NI (M), HJ, visited Bahawalpur Garrison to review operational, training, and administrative… pic.twitter.com/KnjnuwstT4 — Global Defense Insight (@Defense_Talks) January 29, 2026
जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तानी सैनिकों की पेशेवर क्षमता और ऑपरेशनल तैयारी की सराहना की। उन्होंने सभी खतरों के खिलाफ पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों के संकल्प को दोहराया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सशस्त्र बल कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहे हैं। युद्ध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और अब भविष्य में संघर्ष पारंपरिक तरीके की बजाय तकनीकी कौशल और उन्नत प्रणालियों पर आधारित होंगे। इससे हमले और रक्षा दोनों ही प्रकार के ऑपरेशंस का तरीका मौलिक रूप से बदल जाएगा।
विशेष रूप से बहावलपुर का क्षेत्र ऑपरेशन सिंदूर के समय भारतीय सेना के हमलों के कारण चर्चा में आया था। उस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पंजाब के बहावलपुर शहर के पास अहमदपुर शरकिया में एक मस्जिद कंपाउंड पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 5 आतंकवादी मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर में कुल 9 ठिकानों पर हमले किए गए थे, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी हताहत हुए थे।
यह भी पढ़ें: क्या है मुनरो डॉक्ट्रिन? जिसके चक्कर में ट्रंप ने पूरे यूरोप को बना लिया अपना दुश्मन, सामने आए सबूत
इस दौरे और ड्रोन परीक्षण के जरिए पाकिस्तान ने अपनी सैन्य तैयारियों और तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया, यह दर्शाते हुए कि देश किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।